एटा: जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने खेतों में जाकर बर्बाद हुई फसलों का जायजा लिया. डीएम ने जलेसर क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए शासन की तरफ से मुआवजा दिलाने की बात कही.
ये भी पढ़ें: हाथरस: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मां और बेटी की मौत
बदायूं में भाकियू ने किया धरना प्रदर्शन
वहीं बदायूं जिले में भी दातागंज तहसील अंतर्गत उसावां ब्लॉक क्षेत्र में ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों के शीघ्र और उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने ब्लॉक मुख्यालय पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल किसानों का कहना है फसल शत प्रतिशत नष्ट हो गई है. लेखपाल महज 25-30 फीसद नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जो कि गलत है.
किसानों ने कहा कि इसलिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि हमें 100 फीसदी मुआवजा दिया जाए. इस मामले पर हमने जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए एडीओ आइएसबी को ज्ञापन सौंपा है.