एटा: जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित बालमुकुंद मोटर्स में मंगलवार को दिनदहाड़े घुसे दबंगों ने जमकर तोड़फोड़ की. शोरूम कर्मचारियों द्वारा विरोध करने पर फायरिंग करते दबंग फरार हो गए. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दबंगों की तीन मोटरसाइकिल जब्त कर अभियोग पंजीकृत कर लिया है.
दबंगों ने की तोड़फोड़
- नगर पंचायत क्षेत्र के चोचर गांव निवासी करीब छह युवक तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर बालमुकुंद मोटर्स पर पहुंचे.
- युवक कुछ महीने पहले खरीदी गई बाइक को बदलना चाहते थे, लेकिन शोरूम के कर्मचारी इस बात पर तैयार नहीं हुए.
- बाइक के बदले नई बाइक लेने की जिद पर अड़े युवकों ने शोरूम के कर्मचारियों के रुख को देखते हुए दबंगई शुरू कर दी, जिस पर शोरूम के कर्मचारियों ने विरोध जताया.
- कर्मचारियों के विरोध पर दबंग युवकों ने न केवल शोरूम में तोड़फोड़ की बल्कि अवैध तमंचे से फायरिंग भी कर दी.
- दबंगों द्वारा फायरिंग करने पर घबराए कर्मचारियों ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी.
- पुलिस के आने की सूचना मिलते ही दबंग युवक मौके से फरार हो गए.
- इस दौरान दबंगों की बाइक शोरूम पर ही छूट गई.
- घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दबंगों की बाइक कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.