एटा: जिले के मारहरा थाना क्षेत्र के जाहिद पुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता की मौत के मामले में पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने मृतक महिला के पिता की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, जिले के निधौली कलां थाना क्षेत्र के गांव नगला अगड़ु निवासी अजब सिंह ने 22 फरवरी 2019 को बेटी प्रियंका की शादी जाहिद पुर निवासी पुष्पेंद्र के साथ की थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज के लिए प्रियंका को प्रताड़ित करते थे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात प्रियंका की तबीयत खराब होने पर उसकी मौत हो गई, जिसके बाद ससुरालवाले फरार हो गए.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. वहीं महिला के पिता अजब सिंह की तहरीर पर पति पुष्पेंद्र, ससुर राकेश समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अजब सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में महिला के गर्भवती होने की बात भी बताई है. मारहरा सीओ इरफान नासिर खान के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.