ETV Bharat / state

युवक की हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए पेट्रोल छिड़क जलाया शव, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य - एटा युवक हत्या

एटा में युवक की हत्या कर उसके शव को पेट्रोल छिड़क कर जला (Etah youth murder) दिया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 2:04 PM IST

एटा : थाना मिरहची क्षेत्र के ग्राम नौराई, हिम्मतपुर बझेरा के पास नहर किनारे एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक की उम्र 20 से 25 साल के बीच थी. हत्यारों ने पहचान और सबूत मिटाने के लिए शव पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया. ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस, डॉग स्कवॉयड, फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि हिम्मतपुर बझेरा के पास नहर किनारे सोमवार की सुबह कुछ लोग टहलने के लिए निकले थे. इस दौरान उन्होंने लाश से धुआं उठते देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मिरहची केके लोधी, क्षेत्राधिकारी सदर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. डॉग स्कवॉयड और फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया. टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए. शव का चेहरा समेत शरीर का आधे से ज्यादा हिस्सा पूरी तरह जल चुका है. अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है.

आशंका है कि पहले युवक की हत्या की गई. इसके बाद पहचान छिपाने और सबूत मिटान के लिए पेट्रोल छिड़क कर लाश को आग के हवाले कर दिया. मृतक कौन है?, कहां का रहने वाला है?, वह नहर किनारे कैसे पहुंचा?, उसकी हत्या किसने की?, हत्या का क्या कारण है ?. पुलिस इन सभी पहलुओं की जांच कर रही है. एएसपी ने बताया कि पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : पुजारी की हत्या कर थाने पहुंचा साधु, पुलिस से कहा-'बहुत बोलता था, कुल्हाड़ी से काट डाला'

एटा : थाना मिरहची क्षेत्र के ग्राम नौराई, हिम्मतपुर बझेरा के पास नहर किनारे एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक की उम्र 20 से 25 साल के बीच थी. हत्यारों ने पहचान और सबूत मिटाने के लिए शव पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया. ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस, डॉग स्कवॉयड, फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि हिम्मतपुर बझेरा के पास नहर किनारे सोमवार की सुबह कुछ लोग टहलने के लिए निकले थे. इस दौरान उन्होंने लाश से धुआं उठते देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मिरहची केके लोधी, क्षेत्राधिकारी सदर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. डॉग स्कवॉयड और फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया. टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए. शव का चेहरा समेत शरीर का आधे से ज्यादा हिस्सा पूरी तरह जल चुका है. अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है.

आशंका है कि पहले युवक की हत्या की गई. इसके बाद पहचान छिपाने और सबूत मिटान के लिए पेट्रोल छिड़क कर लाश को आग के हवाले कर दिया. मृतक कौन है?, कहां का रहने वाला है?, वह नहर किनारे कैसे पहुंचा?, उसकी हत्या किसने की?, हत्या का क्या कारण है ?. पुलिस इन सभी पहलुओं की जांच कर रही है. एएसपी ने बताया कि पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : पुजारी की हत्या कर थाने पहुंचा साधु, पुलिस से कहा-'बहुत बोलता था, कुल्हाड़ी से काट डाला'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.