एटाः उत्तर प्रदेश के एटा जिले में ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत 1600 परिषदीय स्कूलों की दशा सुधरने के अंतिम दौर में है. जिले में 568 विद्यालयों में 14 बिन्दुओं पर कार्य पूर्ण हो चुका है, वहीं 1032 स्कूलों में कार्य अंतिम दौर में है. सरकार द्वारा परिषदीय स्कूलों के सौंदर्यीकरण के लिए चलाई जा रही योजना ऑपरेशन कायाकल्प के तहत एटा जिले में 1600 परिषदीय स्कूलों की तस्वीर बदलती नजर आ रही है.
ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में ब्लैक बोर्ड, शौचालय, पेयजल, हैंड-वॉशिंग फैसिलिटी, फर्श की मरम्मत, दरवाजे, खिड़कियां, विद्युतीकरण, किचन शेड, फर्नीचर, इंटरलॉकिंग टाइल्स, अतरिक्त कक्ष सहित 14 बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है. सीडीओ अजय प्रकाश ने बताया कि जिले में अबतक 568 स्कूलों में 14 बिंदुओं पर कार्य पूर्ण भी किया जा चुका है, वहीं 1032 स्कूलों में भी दिव्यांग शौचालय को छोड़कर लगभग कार्य पूर्ण हो चुका है, जल्द ही दिव्यांग शौचालयों का कार्य पूर्ण कराकर ऑपरेशन कायाकल्प का कार्य पूरा कराया जायेगा.
बीएसए संजय सिंह ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत हमारे जिले में परिषदीय स्कूलों की दशा में काफी सुधार हुआ है और सरकार द्वारा जो 14 बिंदूओं पर कार्य कराया जा रहा है. वह लगभग अंतिम दौर में है, जल्द ही सभी स्कूलों में 14 बिन्दुओं पर कार्य कराकर शासन को अवगत कराएंगे.