एटाः श्याम बिहारी इंस्टीट्यूट में चल रहे तीन दिवसीय 'सीबीएसई ईस्ट फॉर ईस्ट जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप' का रविवार को फाइनल मुकाबला हुआ. मुकाबले में पुरस्कार वितरित करने पहुंचे महावीर सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि भारत में बॉक्सिंग का भविष्य बहुत ही उज्जवल है.
प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत करने के बाद भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम के कोच और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महावीर सिंह ने बताया कि हमारे देश में बॉक्सिंग का खेल बहुत अच्छी स्थिति में है. पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग दोनों अच्छा खेल रहे हैं. रसिया में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुषों ने दो गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है.
पढ़ेंः-एटा: जर्जर इमारतों पर खड़ा है प्राथमिक विद्यालय, नहीं सुध ले रहा प्रशासन
उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग चैंपियनशिप में महिलाओं का प्रदर्शन अतीत में बहुत अच्छा रहा है. 2006 में हमारी महिला टीम नंबर वन रही है. इस दौरान छह गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पूरे विश्व में भारत पहले पायदान पर था, लेकिन मौजूदा समय में दूसरे देश बहुत अच्छा कर रहे हैं. बॉक्सिंग के क्षेत्र में हमें चाइना, रसिया समेत कई देशों से कड़ी चुनौती मिल रही है.
महावीर सिंह ने कहा कि एटा जिले की बात करें तो यहां पर खेलों के कई आयोजन हुए हैं. वे यहां कई बार आए हैं. इसी तरह की प्रतियोगिता यहां पर होती रही तो जो स्थानीय लोग हैं उनको काफी सपोर्ट मिलेगा, जिससे स्थानीय लोग खेल के क्षेत्र में बहुत अच्छा कर सकेंगे.