एटा: सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने पुलिस के रेडियो विभाग में तैनात 3 पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटीन करने का निर्देश दिया है. दरअसल रेडियो विभाग में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद सीएमओ ने कोरोना संक्रमित एसआई के साथ काम करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटीन करने का निर्देश दिया. हालांकि जिले के स्वास्थ्य विभाग के पास सब इंस्पेक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
सब इंस्पेक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित
जलेसर क्षेत्र में स्थित पुलिस के रेडियो विभाग के कार्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर की बीते 14 मई से तबीयत खराब है. जिसके बाद वो इलाज के लिए जलेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गये थे. जहां से उन्हेंं हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है इसके बाद बेहतर इलाज के लिए सब इंस्पेक्टर गाजियाबाद पहुंच गए. जहां जांच में वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
अभी तक कोरोना पॉजिटिव होने की कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है, लेकिन एहतियातन रेडियो विभाग में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दे दिए गए हैं. सब इंस्पेक्टर फिरोजाबाद से रोजाना जलेसर नौकरी के लिए आते जाते थे. इस दौरान तबीयत खराब होने पर जलेसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भी गए थे. वहां से उन्हें हायर सेंटर भेजा गया था.
डॉ. अजय अग्रवाल,सीएमओ