एटा: जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां जलेबी खिलाने के बहाने जीजा ने पहले साली को घर बुलाया और फिर जबरदस्ती उसकी शादी करा दी. इस मामले में पीड़ित लड़की के पिता ने दामाद और परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
क्या है पूरा मामला
- अलीगंज थाना क्षेत्र के दहलई गांव में एक नाबालिग लड़की की जबरदस्ती शादी करा देने का मामला सामने आया है.
- पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी उसके सगे जीजा नें जबरन डरा-धमका कर बगैर मां-बाप की मर्जी के अपने ही परिवार के किसी व्यक्ति से करा दी.
- जब पूरा मामला पीड़ित युवती के पिता को पता चला तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की.
- अपनी बेटी की जबरन डरा धमका कर शादी कराए जाने से पीड़ित पिता ने आरोपी अपने बड़े दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, जांच की जा रही है. विवेचना के आधार पर ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.
-संजय कुमार, एएसपी, एटा