ETV Bharat / state

जब परिवार समेत थाने पहुंचा अपहृत बीडीसी, बतायी ये वजह - etah crime news

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में 2 जून को हुए बीडीसी अपहरण मामले में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है. गुरुवार को BDC शेर सिंह स्वयं अपनी पत्नी और बेटे के साथ अलीगंज कोतवाली पहुंचा. अपने गायब होने की जब उसने वजह बताई तो सभी दंग रह गए.

एटा में बीडीसी का अपहरण  बीडीसी का अपहरण  ब्लॉक प्रमुख का चुनाव  एटा खबर  परिवार समेत थाने पहुंचा बीडीसी  BDC kidnapped  BDC kidnapped in etah  etah news  etah crime news  BDC reach police station with family
परिवार सहित थाने पहुंचा बीडीसी.
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 5:47 PM IST

एटाः जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर चल रही सरगर्मियां 2 जून को और तेज हो गईं थी. जब हत्सारी गांव से बीडीसी पद पर जीते शेर सिंह के अपहरण का मामला सामने आया था. शेर सिंह की पत्नी नेमा देवी ने अलीगंज थाने में पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उनके तीन साथियों पर पति के अपहरण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. तभी से बीडीसी की खोज में पुलिस के हांथ-पांव फूले हुए थे.

बीडीसी परिवार सहित पहुंचा थाने

इस अपहरण मामले में एक नया मोड़ तब आ गया, जब 13 दिन बाद अपहृत बीडीसी अपने परिवार के साथ अलीगंज कोतवाली पहुंचा. थाने पहुंचे बीडीसी शेर सिंह ने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था. शेर सिंह ने कहा कि हमारी पत्नी ने गांव के लोगों के बहकावे में आकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख ओमपाल सिंह और गांव के तीन और लोगों पर मेरे अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी. वह पूरी तरह से निर्दोष हैं. मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ था.

अपहृत बीडीसी पहुंचा थाने.

इसे भी पढ़ें- बाग की रखवाली कर रहे BDC का अपहरण, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहित 4 पर FIR

गायब होने का जवाब जान पुलिस रह गई दंग

थाने में बयान दर्ज करवाते हुए शेर सिंह ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए प्रत्याशी उसे परेशान कर रहे थे. उसे डर था की प्रत्याशी उसे कहीं ले न जाएं. इसलिए वह अपने बेटे के साथ अपनी बहन के यहां रहने चला गया था. वहां रहते हुए जब उसे पता चला कि पत्नी ने अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई है तो वह वकील उपेंद्र पाल के साथ थाने में परिवार सहित हाजिर हो गया.

वीडियो जारी कर बता सभी को निर्दोष

पुलिस ने शेर सिंह का बयान दर्ज किया है. शेर सिंह और उसके परिवार ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया है कि जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है. वह लोग निर्दोष हैं. पुलिस ने कहा कि अपहरण मामले में बीडीसी शेर सिंह थाने आया था. उसने अपना बयान दर्ज कराया है. बयान दर्ज करने के बाद उसे सकुशल घर पहुंचा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- पति और बेटे की खोज में फिर थाने पहुंची BDC की पत्नी

एटाः जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर चल रही सरगर्मियां 2 जून को और तेज हो गईं थी. जब हत्सारी गांव से बीडीसी पद पर जीते शेर सिंह के अपहरण का मामला सामने आया था. शेर सिंह की पत्नी नेमा देवी ने अलीगंज थाने में पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उनके तीन साथियों पर पति के अपहरण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. तभी से बीडीसी की खोज में पुलिस के हांथ-पांव फूले हुए थे.

बीडीसी परिवार सहित पहुंचा थाने

इस अपहरण मामले में एक नया मोड़ तब आ गया, जब 13 दिन बाद अपहृत बीडीसी अपने परिवार के साथ अलीगंज कोतवाली पहुंचा. थाने पहुंचे बीडीसी शेर सिंह ने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था. शेर सिंह ने कहा कि हमारी पत्नी ने गांव के लोगों के बहकावे में आकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख ओमपाल सिंह और गांव के तीन और लोगों पर मेरे अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी. वह पूरी तरह से निर्दोष हैं. मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ था.

अपहृत बीडीसी पहुंचा थाने.

इसे भी पढ़ें- बाग की रखवाली कर रहे BDC का अपहरण, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहित 4 पर FIR

गायब होने का जवाब जान पुलिस रह गई दंग

थाने में बयान दर्ज करवाते हुए शेर सिंह ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए प्रत्याशी उसे परेशान कर रहे थे. उसे डर था की प्रत्याशी उसे कहीं ले न जाएं. इसलिए वह अपने बेटे के साथ अपनी बहन के यहां रहने चला गया था. वहां रहते हुए जब उसे पता चला कि पत्नी ने अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई है तो वह वकील उपेंद्र पाल के साथ थाने में परिवार सहित हाजिर हो गया.

वीडियो जारी कर बता सभी को निर्दोष

पुलिस ने शेर सिंह का बयान दर्ज किया है. शेर सिंह और उसके परिवार ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया है कि जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है. वह लोग निर्दोष हैं. पुलिस ने कहा कि अपहरण मामले में बीडीसी शेर सिंह थाने आया था. उसने अपना बयान दर्ज कराया है. बयान दर्ज करने के बाद उसे सकुशल घर पहुंचा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- पति और बेटे की खोज में फिर थाने पहुंची BDC की पत्नी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.