ETV Bharat / state

शहीद राजेश यादव के घर पैदा हुआ बेटा, परिजन बोले - बड़ा होने पर इसे भी सेना में भेजेंगे

लोगों की मंशा है कि राजेश का बेटा भी बड़ा होकर सेना में जाए और अपने पिता की तरह देश का नाम रोशन करे और देश के दुश्मनों से बदला ले.

पत्नी श्वेता के साथ शहीद राजेश यादव
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 4:19 PM IST

एटा : जिले के रेजुआपुर गांव में कई महीनों बाद खुशी का माहौल है. मौका है शहीद राजेश यादव के घर में बच्चे की किलकारी गूंजने का. दरअसल, बीते दिसंबर महीने में राजेश यादव जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे. 14 फरवरी को उनकी पत्नी श्वेता ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसके बाद से घर समेत पूरे गांव में खुशी का माहौल है.

शहीद के घर किलकारियां गूंजने की बात आसपास के इलाके में जो भी सुनता है, उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. शहीद राजेश की पत्नी अभी आगरा के कृष्णा अस्पताल में भर्ती हैं.

martyr Rajesh Yadav, martyr son born, martyr rajesh of the etah, J & K assault, Etah News, UP News
शहीद राजेश का बेटा

रेजुआपुर गांव में बीते 6 दिसंबर को राजेश यादव के शहीद होने की खबर आई थी. तब से लेकर ढाई महीने तक शोक की लहर थी लेकिन 14 फरवरी को राजेश के पुत्र के जन्म देने के बाद उनके घर से लेकर इलाके तक में खुशी की लहर है. राजेश की बहनें, चाची, ताऊ व गांव वाले सब खुशियां मना रहे हैं.

खुशी जताते हुए परिजन

लोगों को बस इंतजार है राजेश के बेटे के अस्पताल से घर आने का. घर का परिवार हो या गांव के लोग राजेश के बेटे को उनके जैसा ही बनाने की सोच रहे हैं. छोटे मेहमान को आए अभी भले कुछ समय ही हुआ हो लेकिन परिजन व गांव वाले उसे सेना में भेजने के सोच-विचार में डूब गए हैं. लोगों की मंशा है कि राजेश का बेटा भी बड़ा होकर सेना में जाए और अपने पिता की तरह देश का नाम रोशन करे और देश के दुश्मनों से बदला ले.

लोगों का कहना है कि वे भले ही शहीद राजेश के बेटे को लेकर सपने सजो रहे हैं लेकिन शहीद की कमी उन्हें आज भी खलती है.

एटा : जिले के रेजुआपुर गांव में कई महीनों बाद खुशी का माहौल है. मौका है शहीद राजेश यादव के घर में बच्चे की किलकारी गूंजने का. दरअसल, बीते दिसंबर महीने में राजेश यादव जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे. 14 फरवरी को उनकी पत्नी श्वेता ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसके बाद से घर समेत पूरे गांव में खुशी का माहौल है.

शहीद के घर किलकारियां गूंजने की बात आसपास के इलाके में जो भी सुनता है, उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. शहीद राजेश की पत्नी अभी आगरा के कृष्णा अस्पताल में भर्ती हैं.

martyr Rajesh Yadav, martyr son born, martyr rajesh of the etah, J & K assault, Etah News, UP News
शहीद राजेश का बेटा

रेजुआपुर गांव में बीते 6 दिसंबर को राजेश यादव के शहीद होने की खबर आई थी. तब से लेकर ढाई महीने तक शोक की लहर थी लेकिन 14 फरवरी को राजेश के पुत्र के जन्म देने के बाद उनके घर से लेकर इलाके तक में खुशी की लहर है. राजेश की बहनें, चाची, ताऊ व गांव वाले सब खुशियां मना रहे हैं.

खुशी जताते हुए परिजन

लोगों को बस इंतजार है राजेश के बेटे के अस्पताल से घर आने का. घर का परिवार हो या गांव के लोग राजेश के बेटे को उनके जैसा ही बनाने की सोच रहे हैं. छोटे मेहमान को आए अभी भले कुछ समय ही हुआ हो लेकिन परिजन व गांव वाले उसे सेना में भेजने के सोच-विचार में डूब गए हैं. लोगों की मंशा है कि राजेश का बेटा भी बड़ा होकर सेना में जाए और अपने पिता की तरह देश का नाम रोशन करे और देश के दुश्मनों से बदला ले.

लोगों का कहना है कि वे भले ही शहीद राजेश के बेटे को लेकर सपने सजो रहे हैं लेकिन शहीद की कमी उन्हें आज भी खलती है.

Intro:एंकर

एटा के रेजुआ पुर गांव में काई महीनों बाद खुशी का माहौल है। मौका है शहीद राजेश यादव के घर में बच्चे की किलकारी गूंजने का। बीते दिसम्बर महीने में रेजुआ पुर गांव के राजेश यादव जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। जिसके बाद 14 फरवरी को उनकी पत्नी श्वेता ने एक बेटे को जन्म दिया। जिसके बाद से ही घर समेत पूरे गांव में खुशी का माहौल है । इतना ही नहीं शहीद के घर किलकारियां गूँजने की बात आसपास के इलाके में जो भी सुनता है उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। हालांकि शहीद राजेश की पत्नी अभी आगरा के कृष्णा अस्पताल में भर्ती है।


Body:वीओ- 1-रेजुआ पुर गांव में बीते 6 दिसंबर को राजेश यादव के शहीद होने की खबर आई थी। तब से लेकर ढाई महीने तक शोक की लहर थी। लेकिन 14 फरवरी को राजेश के पुत्र के जन्म देने के बाद उनके घर से लेकर इलाके तक में खुशी की लहर है। राजेश की बहने चाची ताऊ व गांव वाले सब खुशियां मना रहे। लोगो को बस इंतजार है राजेश के बेटे के अस्पताल से घर आने का। घर का परिवार हो य गांव के लोग राजेश के बेटे को उनके जैसा ही बनाने की सोच रहे हैं। छोटे मेहमान को आए अभी भले कुछ दिन ही हुए हो। लेकिन परिजन व गांव वाले अभी से उसको लेकर सपने पालने लगे। लोगों की मंशा है कि राजेश का बेटा भी बड़ा होकर सेना में जाए और अपने पिता की तरह देश का नाम रोशन करें। साथ ही देश के दुश्मनों से बदला ले।
बाइट:विनीता ( शहीद राजेश की बहन)
बाइट:गुड्डी देवी ( शहीद राजेश की चाची)
बाइट:रामवीर सिंह ( शहीद राजेश के ताऊ)
बाइट: भंवर सिंह (ग्रामीण)
वीओ-2- शहीद राजेश के बच्चे के जन्म के बाद हर तरफ खुशी का माहौल है। लोग खुशियां मना रहे हैं। शहीद राजेश के बेटे को लेकर सपने सजो रहे हैं। लेकिन शहीद राजेश की कमी उन्हें आज भी खलती है। शहीद राजेश की कमी को कैसे भरा जाए, यह लोगों को समझ में नहीं आता।
पीटूसी:वीरेंद्र


Conclusion:फ़ोटो - बच्चे की फ़ोटो मेल पर है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.