एटा: जिले के सदर तहसील में आबकारी विभाग के गोदाम पर मंगलवार को आगरा से आए आबकारी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर डीके गुप्ता ने छापा मारा. असिस्टेंट कमिश्नर को शिकायत मिली थी कि आबकारी विभाग में बीयर को लेकर कोई खेल चल रहा है.
दरअसल बीते रविवार को सुबह बीयर से भरा एक ट्रक जीटी रोड पर पलट गया था. इस ट्रक से बीयर की कुछ पेटियां गायब होने की बात सामने आई थीं. इस बात की शिकायत हुई थी. इसी शिकायत के आधार पर मंगलवार को आगरा से असिस्टेंट कमिश्नर एटा पहुंचे और आबकारी विभाग के गोदाम पर छापा मारा.
छापेमारी के दौरान असिस्टेंट कमिश्नर के साथ आई पुलिस ने बारीकी से पूरे गोदाम की जांच की. जांच में भारी संख्या में बीयर की बोतलें मिलीं, लेकिन वह नष्ट की हुई हालत में थीं. इस बारे में असिस्टेंट कमिश्नर डीके गुप्ता ने बताया कि अभी उच्च अधिकारियों के आदेश पर जांच की जा रही है. जांच में जो भी बातें निकलकर सामने आएंगी, उसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी.