एटा: देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट हो चुका है. प्रधानमंत्री की लॉकडाउन की अपील के बाद पूरे देश में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए समाजसेवी, सरकारी और गैर सरकारी लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर मदद के लिए सहायता राशि प्रदान की जा रही है.
कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए अब उत्तर प्रदेश पुलिस भी आगे आ रही है. जनपद के कोतवाली अलीगंज में थाना प्रभारी के पद पर तैनात पंकज मिश्रा ने कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं हैं, थाना प्रभारी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक माह का वेतन 85 हजार रुपये की धनराशि दान की है.
उन्होंने कहा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है. उन्होंने कहा इस राशि से कोरोना पीड़ितों को मदद हो सकेगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जितना हो सके, उतना लोगों की मदद करें.