ETV Bharat / state

एटा महोत्सव में भोजपुरी-बॉलीवुड गानों का रहा दबदबा

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लखनऊ से आई गायिका वंदना मिश्रा ने लोक गीतों और बॉलीवुड गानों से सबका मन मोह लिया.

author img

By

Published : Jan 4, 2020, 3:24 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 12:27 PM IST

एटा महोत्सव का किया गया आयोजन
एटा महोत्सव का किया गया आयोजन

एटा: जिले के सैनिक पड़ाव पर राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी 2020 का आयोजन किया गया. इस आयोजन का नाम एटा महोत्सव का सातवां दिन संगीत संध्या के नाम रहा. लखनऊ से आई गायिका वंदना मिश्रा ने लोक गीतों और बॉलीवुड गानों से ऐसा समा बांधा कि लोग झूमने पर मजबूर हो गए.

एटा महोत्सव का किया गया आयोजन.


एटा महोत्सव का किया गया आयोजन

  • जिले में शुक्रवार को एटा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • संगीत संध्या के नाम से आयोजित कार्यक्रम में भोजपुरी, बुंदेली अवधि सूफियाना तथा बॉलीवुड गानों का दबदबा रहा.
  • महोत्सव के पंडाल में बैठे लोग गानों का लुफ्त उठाते नजर आए.
  • लखनऊ से आईं गायिका वंदना मिश्रा ने गाने से समा बांध कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया.
  • कार्यक्रम का समापन गायिका वंदना मिश्रा ने देशभक्ति गाने 'दिल दिया है जान भी देंगे, ए वतन तेरे लिए' से किया.
  • गायिका वंदना मिश्रा ने बताया कि हम उत्तर प्रदेश की लोक संस्कृति को रिप्रेजेंट करते हैं.

इसे भी पढ़ें:- एटा: भजन संध्या से भक्तिमय हुआ माहौल, जमकर झूमे लोग

एटा: जिले के सैनिक पड़ाव पर राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी 2020 का आयोजन किया गया. इस आयोजन का नाम एटा महोत्सव का सातवां दिन संगीत संध्या के नाम रहा. लखनऊ से आई गायिका वंदना मिश्रा ने लोक गीतों और बॉलीवुड गानों से ऐसा समा बांधा कि लोग झूमने पर मजबूर हो गए.

एटा महोत्सव का किया गया आयोजन.


एटा महोत्सव का किया गया आयोजन

  • जिले में शुक्रवार को एटा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • संगीत संध्या के नाम से आयोजित कार्यक्रम में भोजपुरी, बुंदेली अवधि सूफियाना तथा बॉलीवुड गानों का दबदबा रहा.
  • महोत्सव के पंडाल में बैठे लोग गानों का लुफ्त उठाते नजर आए.
  • लखनऊ से आईं गायिका वंदना मिश्रा ने गाने से समा बांध कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया.
  • कार्यक्रम का समापन गायिका वंदना मिश्रा ने देशभक्ति गाने 'दिल दिया है जान भी देंगे, ए वतन तेरे लिए' से किया.
  • गायिका वंदना मिश्रा ने बताया कि हम उत्तर प्रदेश की लोक संस्कृति को रिप्रेजेंट करते हैं.

इसे भी पढ़ें:- एटा: भजन संध्या से भक्तिमय हुआ माहौल, जमकर झूमे लोग

Intro:एटा।जिले के सैनिक पड़ाव पर चल रहे राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी 2020 यानी कि एटा महोत्सव का सातवा दिन संगीत संध्या के नाम रहा। लखनऊ से आई गायिका वंदना मिश्रा ने लोकगीतों और बॉलीवुड गानों से ऐसा समा बांधा कि लोग झूमने पर मजबूर हो गए।


Body:एटा महोत्सव में शुक्रवार की शाम संगीत संध्या के नाम रही। संगीत संध्या के नाम से आयोजित कार्यक्रम में भोजपुरी, बुंदेली अवधि सूफियाना तथा बॉलीवुड गानों का दबदबा रहा। महोत्सव के पंडाल में बैठे लोग गानों का लुफ्त उठाते नजर आए। प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आयी गायिका वंदना मिश्रा ने कहे तोसे सजना,ये तोहरी सजनिया, पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलइया गाने से ऐसा समा बांधा कि दर्शक दीर्घा में बैठे लोग झूमते नजर आए। वही भोजपुरी गाने निक लागे टिकुलिया गोरखपुर की तथा बॉलीवुड गाने तेरे रश्के कमर तूने पहली नजर पर श्रोताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। देर रात तक चले संगीत संध्या कार्यक्रम का समापन गायिका वंदना मिश्रा ने देशभक्ति गाने दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए से किया।


Conclusion:गायिका वंदना मिश्रा ने बताया कि हम उत्तर प्रदेश की लोक संस्कृति को रिप्रेजेंट करते हैं। इसलिए हमारी कोशिश रहती है कि किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रोताओं की पसंद के अनुसार गाने सुनाए जाएं। उन्होंने बताया कि कोई स्रोता भोजपुरी पसंद करता है, तो कोई बॉलीवुड तथा सूफियाना पसंद करता है। उन्होंने कहा कि हमारी लोक संस्कृति का पूरे भारत में विस्तार होना चाहिए। लोग पाश्चात्य सभ्यता न अपनाकर अपनी लोक संस्कृति अपनाएं।
बाइट: वंदना मिश्रा (गायिका)
Last Updated : Jan 5, 2020, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.