एटा: जिले के सैनिक पड़ाव पर राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी 2020 का आयोजन किया गया. इस आयोजन का नाम एटा महोत्सव का सातवां दिन संगीत संध्या के नाम रहा. लखनऊ से आई गायिका वंदना मिश्रा ने लोक गीतों और बॉलीवुड गानों से ऐसा समा बांधा कि लोग झूमने पर मजबूर हो गए.
एटा महोत्सव का किया गया आयोजन
- जिले में शुक्रवार को एटा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- संगीत संध्या के नाम से आयोजित कार्यक्रम में भोजपुरी, बुंदेली अवधि सूफियाना तथा बॉलीवुड गानों का दबदबा रहा.
- महोत्सव के पंडाल में बैठे लोग गानों का लुफ्त उठाते नजर आए.
- लखनऊ से आईं गायिका वंदना मिश्रा ने गाने से समा बांध कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया.
- कार्यक्रम का समापन गायिका वंदना मिश्रा ने देशभक्ति गाने 'दिल दिया है जान भी देंगे, ए वतन तेरे लिए' से किया.
- गायिका वंदना मिश्रा ने बताया कि हम उत्तर प्रदेश की लोक संस्कृति को रिप्रेजेंट करते हैं.
इसे भी पढ़ें:- एटा: भजन संध्या से भक्तिमय हुआ माहौल, जमकर झूमे लोग