एटा: जिले में बीती 1 अप्रैल को कंकाल मिला था. इस मामले का आज पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस के मुताबिक धोखा देने के शक में प्रेमी ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद आरोपी शव को खेत के बीच में फेंककर फरार हो गया था. पुलिस जांच में मामला खुला तो प्रेमी ने चौंकाने वाले खुलासे किए. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे अदालत में पेश किया गया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया.
एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि पिलुआ थाना क्षेत्र के एक किशोरी का कंकाल खेत के बीच में मिला था. जांच करने पर प्रेमी पर शक हुआ. उससे पूछताछ की गई तो उसने सारी कहानी बता दी. आरोपी लुक्का उर्फ रामसेवक ने बताया कि किशोरी उसकी आटा चक्की में आटा पिसाने आती थी. करीब नौ माह पहले दोनों में मुलाकात के बाद प्रेम-प्रसंग हो गया. इसके बाद आरोपी ने एक सिम किशोरी को बात करने के लिए दिया था.दोनों के बीच में इस नंबर पर बात होने लगी. कुछ समय पहले किशोरी का फोन काफी बिजी जाने लगा. इस पर लुक्का को शक हो गया कि किशोरी उसे धोखा दे रही है.
27 मार्च को किशोरी खेत में घास लेने के लिए गई थी तभी लुक्का ने उसका पीछा किया. उसने खेत में किशोरी को किसी और से बात करते पकड़ लिया. इस पर लुक्का को गुस्सा आया उसने किशोरी से पूछताछ की. इसे लेकर दोनों में विवाद हुआ.इस पर आरोपी लुक्का ने दुपट्टे से किशोरी का गला घोंट दिा और उसे मार डाला. शव को वहीं छोड़कर चला आया. बाद में जंगली जानवरों ने शव को विकृत कर दिया था. इसकी वजह से शव कंकाल रूप में मिला था. आरोपी से दोनों मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में निकाय चुनाव 2023 का ऐलान, 4 और 11 मई को मतदान, 13 मई को होगी मतगणना