ETV Bharat / state

संविधान की प्रति जलाने का वीडियो वायरल करने वाला पकड़ा गया - संविधान की प्रति

एटा जिले में एक शख्स द्वारा संविधान की प्रति जलाने की बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. उसको पुलिस ने पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि वह एक ट्रक ड्राइवर है.

आरोपी पकड़ा गया.
आरोपी पकड़ा गया.
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 9:52 AM IST

एटा: जिले में एक शख्स द्वारा संविधान की प्रति जलाने की बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई से उसको पकड़ लिया गया. जिले में 9 जून को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया था. इसमें एक युवक अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए संविधान की प्रति जलाने की बात कर रहा था. यह वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ था. वहीं, पुलिस इस संवेदनशील मामले की खोजबीन में लग गई था. पुलिस और स्वाट टीम ने 36 घंटे में आरोपी को पकड़ लिया.

यह है पूरा मामला

9 जून को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक युवक अपने को एटा का बता रहा था और अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए संविधान की प्रति जलाने की बात कर रहा था. वायरल वीडियो को देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया था. सोशल मीडिया पर लोग इस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे थे. वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने टीमें गठित कर युवक की तलाश शुरू कर दी थी. वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान चंद्रशेखर निवासी गांव मुबारिकपुर सराय थाना सकीट एटा के रूप में हुई. पुलिस ने उसको पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर ट्रक ड्राइवर है. वह पुलिस से बचने के लिए भागने की फिराक में था.

पढ़ें: नकली स्टेरॉइड इंजेक्शन बेचने के मामले में तीन हिरासत में


एटा पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तुरंत टीमें गठित की गईं थीं. टीमों की निगरानी लगातार बनी हुई थी, तभी अचानक जानकारी हुई कि संविधान की प्रति के साथ छेड़छाड़ करने वाला युवक ट्रक ड्राइवर चंद्रशेखर है, जो सकीट थाना क्षेत्र का रहने वाला है. युवक भागने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. मामले में संबंधित धाराओं में युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

एटा: जिले में एक शख्स द्वारा संविधान की प्रति जलाने की बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई से उसको पकड़ लिया गया. जिले में 9 जून को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया था. इसमें एक युवक अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए संविधान की प्रति जलाने की बात कर रहा था. यह वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ था. वहीं, पुलिस इस संवेदनशील मामले की खोजबीन में लग गई था. पुलिस और स्वाट टीम ने 36 घंटे में आरोपी को पकड़ लिया.

यह है पूरा मामला

9 जून को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक युवक अपने को एटा का बता रहा था और अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए संविधान की प्रति जलाने की बात कर रहा था. वायरल वीडियो को देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया था. सोशल मीडिया पर लोग इस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे थे. वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने टीमें गठित कर युवक की तलाश शुरू कर दी थी. वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान चंद्रशेखर निवासी गांव मुबारिकपुर सराय थाना सकीट एटा के रूप में हुई. पुलिस ने उसको पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर ट्रक ड्राइवर है. वह पुलिस से बचने के लिए भागने की फिराक में था.

पढ़ें: नकली स्टेरॉइड इंजेक्शन बेचने के मामले में तीन हिरासत में


एटा पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तुरंत टीमें गठित की गईं थीं. टीमों की निगरानी लगातार बनी हुई थी, तभी अचानक जानकारी हुई कि संविधान की प्रति के साथ छेड़छाड़ करने वाला युवक ट्रक ड्राइवर चंद्रशेखर है, जो सकीट थाना क्षेत्र का रहने वाला है. युवक भागने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. मामले में संबंधित धाराओं में युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.