एटा: जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव नगला कदम निवासी अजय पाल एक सप्ताह से लापता है. अजय पाल अपनी पत्नी रूबी के साथ ससुराल जाने के लिए निकला था, लेकिन देर रात रूबी तो घर लौट आई, लेकिन अजय पाल नहीं लौटा. परिजनों का आरोप है कि रूबी ने ही अपने पति को कहीं गायब कर दिया है और पुलिस है कि उनकी सुनवाई नहीं कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, पहले गायब हुए शख्स की पत्नी रूबी की तरफ से गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कर ली गई थी, लेकिन सोमवार को परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.
दरअसल, बीते 17 अगस्त को देहात कोतवाली क्षेत्र के नगला कदम गांव निवासी अजय पाल अपनी पत्नी रूबी के साथ कासगंज स्थित अपने ससुराल जाने के लिए निकला था. बताया जा रहा है कि 17 अगस्त की देर रात रूबी वापस गांव नगला कदम लौट आई, लेकिन उसके साथ उसका पति अजय पाल नहीं था.
परिजनों के पूछने पर रूबी ने बताया कि किसी बात को लेकर अजय पाल और उसके बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद अजय गुस्से में कहीं चला गया. कई दिन बीत जाने के बाद भी जब अजय पाल वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने रूबी पर जानकारी देने के लिए दबाव बनाया. आरोप है कि लगातार अजय पाल की पत्नी रूबी परिजनों को गुमराह करती रही.
अजय पाल के भाई देवेंद्र कुमार और बहन अखिलेश ने अपनी भाभी रूबी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भाई को गायब करने में रूबी का हाथ है. देवेंद्र कुमार के मुताबिक, उसकी भाभी रूबी ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई है, जबकि भाई अजय पाल को गायब करने में रूबी का ही हाथ है. पुलिस से कई बार शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर अधिकारियों से मिलकर एक बार फिर शिकायत की है.
देहात कोतवाली के थाना प्रभारी के मुताबिक, अजय पाल के गुमशुदा होने की एफआईआर उसकी पत्नी रूबी के तहरीर पर पहले ही लिखी जा चुकी है, लेकिन अजय पाल के भाई व बहन ने अपनी भाभी रूबी के खिलाफ तहरीर दी है, जिसकी जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: एटा: चार महीने तक नाबालिग का यौन शोषण, विरोध करने पर वीडियो किया वायरल