ETV Bharat / state

मानवता शर्मसार: अस्पताल में भर्ती 92 वर्षीय बुजुर्ग को बेड़ियों से बांधा - एटा न्यूज

एटा के जिला महिला अस्पताल में बने नॉन कोविड वार्ड से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई हैं. यहां भर्ती 92 वर्षीय एक बुजुर्ग कैदी को जंजीरों के सहारे बेड से बांधकर उसका इलाज किया जा रहा है. इस मामले में संज्ञान लेते हुए शासनस्तर से एटा जेल वार्डन अशोक यादव को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है.

92 वर्षीय बुजुर्ग बेड़ियों से बांधा
92 वर्षीय बुजुर्ग बेड़ियों से बांधा
author img

By

Published : May 13, 2021, 5:32 PM IST

Updated : May 13, 2021, 5:41 PM IST

एटा: जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है. यहां जिला महिला अस्पताल में बने नॉन कोविड वार्ड में भर्ती एक 92 वर्षीय बुजुर्ग को बेड़ी के सहारे बेड में बांधकर उसका इलाज किया जा रहा है. बेड़ी का एक सिरा बुजुर्ग के पैर में बंधा है, जबकि दूसरा सिरा बेड से बांधा गया है. साथ ही बुजुर्ग के हाथों को कपड़े के सहारे बेड से बांधा गया है. तस्वीर में दिख रहा है कि, बुजुर्ग के नाक पर ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है और उसे ड्रिप चढ़ाई जा रही है.

डीजी जेल ने लिया मामले का संज्ञान
इस बुजुर्ग का नाम बाबूराम पुत्र बलवंत सिंह निवासी हाबिबपुर थाना सकीट है, जो कई वर्षों से जिला जेल में बंद है. बताया जा रहा है कि, जेल में बंद बाबूराम की 13 मई को अचानक तबीयत बिगड़ गयी थी. इसके बाद कुछ पुलिस कर्मियों की अभिरक्षा में बाबूराम को अस्पताल भेजा गया. जहां अस्पताल में भर्ती बाबूराम को बेड़ियों में बांधकर उसका इलाज किया जा रहा है. मानवीय संवेदना को झकझोर देने वाली ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के डीजी जेल आनंद कुमार ने भी इसका संज्ञान लिया है.

आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
वहीं इस मामले में एटा के जेल अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि बुजुर्ग बाबूराम की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल भेजा गया था. पुलिस कर्मियों की लापरवाही के चलते ऐसी घटना हुई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

एटा: जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है. यहां जिला महिला अस्पताल में बने नॉन कोविड वार्ड में भर्ती एक 92 वर्षीय बुजुर्ग को बेड़ी के सहारे बेड में बांधकर उसका इलाज किया जा रहा है. बेड़ी का एक सिरा बुजुर्ग के पैर में बंधा है, जबकि दूसरा सिरा बेड से बांधा गया है. साथ ही बुजुर्ग के हाथों को कपड़े के सहारे बेड से बांधा गया है. तस्वीर में दिख रहा है कि, बुजुर्ग के नाक पर ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है और उसे ड्रिप चढ़ाई जा रही है.

डीजी जेल ने लिया मामले का संज्ञान
इस बुजुर्ग का नाम बाबूराम पुत्र बलवंत सिंह निवासी हाबिबपुर थाना सकीट है, जो कई वर्षों से जिला जेल में बंद है. बताया जा रहा है कि, जेल में बंद बाबूराम की 13 मई को अचानक तबीयत बिगड़ गयी थी. इसके बाद कुछ पुलिस कर्मियों की अभिरक्षा में बाबूराम को अस्पताल भेजा गया. जहां अस्पताल में भर्ती बाबूराम को बेड़ियों में बांधकर उसका इलाज किया जा रहा है. मानवीय संवेदना को झकझोर देने वाली ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के डीजी जेल आनंद कुमार ने भी इसका संज्ञान लिया है.

आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
वहीं इस मामले में एटा के जेल अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि बुजुर्ग बाबूराम की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल भेजा गया था. पुलिस कर्मियों की लापरवाही के चलते ऐसी घटना हुई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 13, 2021, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.