देवरिया: रविवार को हुई तेज हवाओं के साथ बारिश ने किसानों के खेतों में पड़ी गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया. तैयार फसल बर्बाद होने से किसान काफी चिंतित हैं. जिले में रविवार को तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई.
भटनी, भाटपाररानी व सलेमपुर क्षेत्र के बहुत सारे किसानों की फसल कट कर खेतों में पड़ी थी, लेकिन अचानक हुए बारिश से किसानों के गेहूं की फसल खेतों में डूब गई. बेमौसम बारिश के चलते किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है और इस बार लॉकडाउन के चलते पैदावर पर भी बहुत असर पड़ा है.
किसान आलोक और विवेक का कहना है कि अभी केवल कोरोना और लॉकडाउन का दंश झेल रहे थे, लेकिन अब ईश्वर ने भी कहर बरपाया है. बारिश से खेतों में तैयार गेहूं की फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो गई है.