ETV Bharat / state

छात्रावास की दीवार गिरी, दो बच्चों की मौत - sdpg college math lar

देवरिया के एसडीपीजी कॉलेज मठ लार के छात्रावास की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. हादसे में दो छात्र घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज चल रहा है.

छात्रावास की दीवार गिरी
छात्रावास की दीवार गिरी
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 10:31 PM IST

देवरिया : एसडीपीजी कॉलेज मठ लार के छात्रावास की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में दो छात्र घायल हो गए हैं. हादसे की खबर लगते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कैसे हुआ हादसा ?

देवरिया जिले के लार नगर स्थित घूम नगर मोहल्ले में कुछ बच्चे एसडीपीजी कॉलेज मठ लार के छात्रावास की दीवार के पास सोमवार की शाम खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक दीवार गिर गया, जिसके मलबे में चार बच्चे दब गए. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. लोगों ने घायलों को मलबे से निकाल कर लार सीएचसी पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने 8 वर्षीय रोशन और 10 वर्षीय खुशबू को मृत घोषित कर दिया. मलबे में दबकर 5 वर्षीय और 10 वर्षीय छात्र घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज चल रहा है.

इंस्पेक्टर ने दी जानकारी

बच्चों की मौत से घूम नगर मोहल्ले में मातम छा गया है. हादसे को लेकर इंस्पेक्टर टीजे सिंह ने बताया कि रोज की तरह बच्चे सोमवार की सुबह भी खेल रहे थे. कॉलेज के तरफ से छात्रावास को निष्प्रयोजित घोषित किया गया है. इसलिए जर्जर दीवार गिर गई. जिससे दबकर दो बच्चों की मौत हो गई.

देवरिया : एसडीपीजी कॉलेज मठ लार के छात्रावास की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में दो छात्र घायल हो गए हैं. हादसे की खबर लगते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कैसे हुआ हादसा ?

देवरिया जिले के लार नगर स्थित घूम नगर मोहल्ले में कुछ बच्चे एसडीपीजी कॉलेज मठ लार के छात्रावास की दीवार के पास सोमवार की शाम खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक दीवार गिर गया, जिसके मलबे में चार बच्चे दब गए. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. लोगों ने घायलों को मलबे से निकाल कर लार सीएचसी पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने 8 वर्षीय रोशन और 10 वर्षीय खुशबू को मृत घोषित कर दिया. मलबे में दबकर 5 वर्षीय और 10 वर्षीय छात्र घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज चल रहा है.

इंस्पेक्टर ने दी जानकारी

बच्चों की मौत से घूम नगर मोहल्ले में मातम छा गया है. हादसे को लेकर इंस्पेक्टर टीजे सिंह ने बताया कि रोज की तरह बच्चे सोमवार की सुबह भी खेल रहे थे. कॉलेज के तरफ से छात्रावास को निष्प्रयोजित घोषित किया गया है. इसलिए जर्जर दीवार गिर गई. जिससे दबकर दो बच्चों की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.