देवरिया: जिले के पथरदेवा विधानसभा के रहने वाले दो लोगों की मुंबई में कोरोना से मौत हो गई थी. इस पीड़ित परिवार की सुध लेने जनपद का कोई भी प्रतिनिधि सामने नहीं आया. वहीं एक समाजसेवी मैनुद्दीन खान इस पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आए. समाजसेवी ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद के लिए एक-एक लाख रुपये का चेक देकर सहयोग किया.
समाजसेवी ने मृतक के परिवार की आर्थिक मदद की
समाजसेवी मैनुद्दीन खान ने बताया कि कुछ लोगों ने फोन पर बताया कि विधानसभा पथरदेवा क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव निवासी एक महिला के पति की मुंबई में कोरोना से मौत हो गई. मृतक ही परिवार का मुखिया था. परिवार की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं है. जानकारी मिलते ही समाजसेवी ने मृतक के परिजनों को फोन कर हाल जाना. उन्होंने अपने भतीजे शोएब खान को पीड़ित परिवार के घर भेजा. मृतक की पत्नी को 1 लाख रुपये का चेक देकर परिवार की आर्थिक मदद की.
रामपुर कारखाना क्षेत्र के बरनही गांव निवासी एक परिवार के एक व्यक्ति की मुंबई में कोरोना से मौत हो गई थी. वहीं समाजसेवी मैनुद्दीन खान ने मृतक की मां के नाम भी एक लाख रुपये का चेक देकर आर्थिक मदद की.
जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर हूं. दोनों परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए अगर पैसे की कमी हो तो निश्चित ही उनकी हर संभव मदद करूंगा. दोनों पीड़ित परिवारों के बच्चों की सेवा के लिए हमेशा साथ रहूंगा.
-मैनुद्दीन खान, समाजसेवी