ETV Bharat / state

देवरिया: समाजसेवी मैनुद्दीन ने उठाया 200 गांवों के गरीब परिवारों की मदद का जिम्मा, लॉकडाउन में घर तक नि:शुल्क पहुँचा रहे राशन - deoria latest update

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में कई लोग गरीब और बेसहारा लोगों की लिए मदद के लिए आगे आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में समाजसेवी मैनुद्दीन ने लॉकडाउन के दौरान गांव के दो सौ गांव के गरीब परिवारों की जिम्मेदारी उठायी है. वह इन परिवारों तक नि:शुल्क राशन पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

etv bharat
समाजसेवी मैनुद्दीन खान के घर पर गरीबों को बांटने के लिए रखा राशन
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 11:30 PM IST

देवरिया: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. इस दौरान जिले में कर्फ्यू जैसा माहौल है. ऐसे में सबसे अधिक परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है. काम न मिलने के कारण इनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है ऐसे में रामपुर कारखाना और पथरदेवा क्षेत्र के दो सौ गांव के गरीब परिवारों के खाने-पीने और राशन की जिम्मेदारी जिले के समाजसेवी मैनुद्दीन खान ने उठाई है. वह लॉकडाउन के दौरान इन गरीब परिवारों तक नि:शुल्क राशन पहुंचा रहे हैं.

etv bharat
समाजसेवी मैनुद्दीन खान

दो सौ गांवों के गरीबों की कर रहे मदद
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बुद्धू खां गांव निवासी समाजसेवी मैनुद्दीन खान ने लॉकडाउन की मार झेल रहे रामपुर कारखाना और पथरदेवा क्षेत्र के लगभग दो सौ गांव के गरीब परिवारों की मदद का जिम्मा उठाया है. समाजसेवी मैनुद्दीन खान की तरफ से इन गांवों के गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री के पैकेट बांटे जा रहे हैं, जिसमें 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 5 किलो आलू, 1 लीटर तेल, 1 किलो नमक के साथ मसाला व हरी सब्जियां शामिल हैं.

इन परिवारों की सुध लेने अभी तक कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा है जिसको देखते हुए समाजसेवी ने इन दो सौ गांव के गरीबो को अपने पैसे से नि:शुल्क राशन वितरण करने का जिम्मा लिया है.

etv bharat
गरीबों को राशन बांटते वॉलंटियर्स

लोगों को कोरोना के खतरे के प्रति जागरुकर कर रहे वॉलंटियर्स

इसके अलावा समाजसेवी मैनुद्दीन खान ने पूरे कस्बे गांव गली मोहल्लों में अपने पैसे से सैनिटाइजर का छिड़काव भी करवा रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अभी तक उन्होंने इलाके के लोगों को दस हजार मास्क भी वितरित किए हैं. साथ ही अपने वॉलंटियर्स के माध्यम से वह लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक कर रहे हैं. वॉलंटियर्स गांव-गांव जाकर मास्क लगाओ, कोरोना भगाओ मुहिम चला रहे हैं और लोगों को मास्क और साबुन वितरण कर कोरोना वायरस के खतरे के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

बेसहारा जानवरों के लिए की चारे-पानी की व्यवस्था

लॉकडाउन के दौरान इलाके में कई बेसहारा जानवरों की भूख से मौत हो गयी. जिसे देखते हुए समाजसेवी मैनुद्दीन खान ने इनके चारे-पानी की व्यवस्था की हैं. उनके वॉलंटियर गांव, कस्बे, मोहल्ले में घूम-घूमकर जानवरों की सेवा कर रहे हैं. मैनुद्दीन खान ने संकल्प लिया है कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक इन बेजुबान जानवरों की सेवा करता रहूंगा.


पक्षियों के लिए जगह-जगह टांगे सकोरे

इस लॉकडाउन में पक्षी भी परेशान हो रहे है. क्योंकि लॉक डाउन के कारण लोग अपने घरों में बंद हैं और पक्षियों को भी दाना-पानी नहीं मिल पा रहा. इन पक्षियों के लिये समाजसेवी मैनुद्दीन खान ने अपने घर के बाहर दरवाजे और छत पर पक्षियों के लिये सकोरे टांगे है. जिसमे इनके लिए दाने-पानी की व्यवस्था की गयी है. साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी ऐसा करने की अपील की है.


मैंने अपने जीवन में गरीबी को बहुत करीब से देखा है और मैं इसको महसूस करता हूँ. इसलिए मैं चाहता हूँ कि कोई भी गरीब परिवार भोजन के अभाव में भूखा न सोये. इसलिए मैंने यह मुहिम शुरू की और जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक निरन्तर यह कार्य चलता रहेगा.

मैनुद्दीन खान, समाजसेवी

देवरिया: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. इस दौरान जिले में कर्फ्यू जैसा माहौल है. ऐसे में सबसे अधिक परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है. काम न मिलने के कारण इनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है ऐसे में रामपुर कारखाना और पथरदेवा क्षेत्र के दो सौ गांव के गरीब परिवारों के खाने-पीने और राशन की जिम्मेदारी जिले के समाजसेवी मैनुद्दीन खान ने उठाई है. वह लॉकडाउन के दौरान इन गरीब परिवारों तक नि:शुल्क राशन पहुंचा रहे हैं.

etv bharat
समाजसेवी मैनुद्दीन खान

दो सौ गांवों के गरीबों की कर रहे मदद
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बुद्धू खां गांव निवासी समाजसेवी मैनुद्दीन खान ने लॉकडाउन की मार झेल रहे रामपुर कारखाना और पथरदेवा क्षेत्र के लगभग दो सौ गांव के गरीब परिवारों की मदद का जिम्मा उठाया है. समाजसेवी मैनुद्दीन खान की तरफ से इन गांवों के गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री के पैकेट बांटे जा रहे हैं, जिसमें 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 5 किलो आलू, 1 लीटर तेल, 1 किलो नमक के साथ मसाला व हरी सब्जियां शामिल हैं.

इन परिवारों की सुध लेने अभी तक कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा है जिसको देखते हुए समाजसेवी ने इन दो सौ गांव के गरीबो को अपने पैसे से नि:शुल्क राशन वितरण करने का जिम्मा लिया है.

etv bharat
गरीबों को राशन बांटते वॉलंटियर्स

लोगों को कोरोना के खतरे के प्रति जागरुकर कर रहे वॉलंटियर्स

इसके अलावा समाजसेवी मैनुद्दीन खान ने पूरे कस्बे गांव गली मोहल्लों में अपने पैसे से सैनिटाइजर का छिड़काव भी करवा रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अभी तक उन्होंने इलाके के लोगों को दस हजार मास्क भी वितरित किए हैं. साथ ही अपने वॉलंटियर्स के माध्यम से वह लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक कर रहे हैं. वॉलंटियर्स गांव-गांव जाकर मास्क लगाओ, कोरोना भगाओ मुहिम चला रहे हैं और लोगों को मास्क और साबुन वितरण कर कोरोना वायरस के खतरे के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

बेसहारा जानवरों के लिए की चारे-पानी की व्यवस्था

लॉकडाउन के दौरान इलाके में कई बेसहारा जानवरों की भूख से मौत हो गयी. जिसे देखते हुए समाजसेवी मैनुद्दीन खान ने इनके चारे-पानी की व्यवस्था की हैं. उनके वॉलंटियर गांव, कस्बे, मोहल्ले में घूम-घूमकर जानवरों की सेवा कर रहे हैं. मैनुद्दीन खान ने संकल्प लिया है कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक इन बेजुबान जानवरों की सेवा करता रहूंगा.


पक्षियों के लिए जगह-जगह टांगे सकोरे

इस लॉकडाउन में पक्षी भी परेशान हो रहे है. क्योंकि लॉक डाउन के कारण लोग अपने घरों में बंद हैं और पक्षियों को भी दाना-पानी नहीं मिल पा रहा. इन पक्षियों के लिये समाजसेवी मैनुद्दीन खान ने अपने घर के बाहर दरवाजे और छत पर पक्षियों के लिये सकोरे टांगे है. जिसमे इनके लिए दाने-पानी की व्यवस्था की गयी है. साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी ऐसा करने की अपील की है.


मैंने अपने जीवन में गरीबी को बहुत करीब से देखा है और मैं इसको महसूस करता हूँ. इसलिए मैं चाहता हूँ कि कोई भी गरीब परिवार भोजन के अभाव में भूखा न सोये. इसलिए मैंने यह मुहिम शुरू की और जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक निरन्तर यह कार्य चलता रहेगा.

मैनुद्दीन खान, समाजसेवी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.