ETV Bharat / state

समाजवादियों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की कोशिश न करे योगी सरकार- सपा

देवरिया समाजवादी युवजन सभा के महासचिव मनीष सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला. उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी और योगी आदित्यनाथ की सरकार बदले की भावना से उत्तर प्रदेश में बंगाल जैसी छल-कपट वाली राजनीति की शुरुआत की है. बीजेपी समाजवादियों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की कोशिश कर रही है.

समाजवादी युवजन सभा के महासचिव मनीष सिंह
समाजवादी युवजन सभा के महासचिव मनीष सिंह
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 4:27 PM IST

देवरिया : समाजवादी युवजन सभा के महासचिव मनीष सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश में समाजवादियों के साथ बंगाल जैसी छल कपट की राजनीति कर रही है. उत्तर प्रदेश की सरकार सपा के कद्दावर विधायक मनोज पांडे पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाकर उनको डराने की कोशिश कर रही है. योगी जी जिस विद्वेष पर एक राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं, जनता उसे तिरस्कृत करने में जरा भी देरी नहीं करेगी. लोकतंत्र में सरकारें आती-जाती रहती हैं. सत्ता के अहंकार में विपक्ष को कुचलने का प्रयास ठीक नहीं है.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव और मनोज पांडे के नेतृत्व में समाजवादी आंदोलन को गांव-गांव घर-घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. वो उनकी सरकार में मंत्री भी रहे हैं. अखिलेश यादव ने गांव के गरीब किसानों, नौजवानों और शोषित वंचित समाज के लिए प्राथमिकता से विकास के नए द्वार खोले थे. अखिलेश यादव को लोग आज भी याद करते हैं. उनका काम बोल रहा है. जबकि योगी सरकार सिर्फ झूठे वादों का ढोल पीट रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि विकास की जगह भाजपा विनाश की वाहक है. योगी सरकार समाजवादी पार्टी के नेतृत्व को कमजोर समझने की भूल ना करें. समाजवादी हर अन्याय और अनीति के खिलाफ मोर्चा लेते रहते हैं. डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, राज नारायण जी और मुलायम सिंह यादव ने हर जुल्म की टक्कर में संघर्ष का नारा दिया था और उसे सिद्ध करने का भी काम किया था.

समाजवादी युवजन सभा के महासचिव ने कहा कि सब जानते हैं कि योगी सरकार में अपराधी बेखौफ हैं. खाकी और खादी दोनों इस सरकार में अपमानित हुई है. भाजपा बदले की भावना से विपक्ष को बदनाम करने का कुचक्र ना करे. नफरत डालो की राजनीति जनाक्रोश के आगे नहीं टिक पाएगी. सन 2022 में जनता डरी हुई है. 2022 में सपा, भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दोबारा अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार बनाएगी.

देवरिया : समाजवादी युवजन सभा के महासचिव मनीष सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश में समाजवादियों के साथ बंगाल जैसी छल कपट की राजनीति कर रही है. उत्तर प्रदेश की सरकार सपा के कद्दावर विधायक मनोज पांडे पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाकर उनको डराने की कोशिश कर रही है. योगी जी जिस विद्वेष पर एक राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं, जनता उसे तिरस्कृत करने में जरा भी देरी नहीं करेगी. लोकतंत्र में सरकारें आती-जाती रहती हैं. सत्ता के अहंकार में विपक्ष को कुचलने का प्रयास ठीक नहीं है.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव और मनोज पांडे के नेतृत्व में समाजवादी आंदोलन को गांव-गांव घर-घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. वो उनकी सरकार में मंत्री भी रहे हैं. अखिलेश यादव ने गांव के गरीब किसानों, नौजवानों और शोषित वंचित समाज के लिए प्राथमिकता से विकास के नए द्वार खोले थे. अखिलेश यादव को लोग आज भी याद करते हैं. उनका काम बोल रहा है. जबकि योगी सरकार सिर्फ झूठे वादों का ढोल पीट रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि विकास की जगह भाजपा विनाश की वाहक है. योगी सरकार समाजवादी पार्टी के नेतृत्व को कमजोर समझने की भूल ना करें. समाजवादी हर अन्याय और अनीति के खिलाफ मोर्चा लेते रहते हैं. डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, राज नारायण जी और मुलायम सिंह यादव ने हर जुल्म की टक्कर में संघर्ष का नारा दिया था और उसे सिद्ध करने का भी काम किया था.

समाजवादी युवजन सभा के महासचिव ने कहा कि सब जानते हैं कि योगी सरकार में अपराधी बेखौफ हैं. खाकी और खादी दोनों इस सरकार में अपमानित हुई है. भाजपा बदले की भावना से विपक्ष को बदनाम करने का कुचक्र ना करे. नफरत डालो की राजनीति जनाक्रोश के आगे नहीं टिक पाएगी. सन 2022 में जनता डरी हुई है. 2022 में सपा, भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दोबारा अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.