देवरिया: देवरिया सदर विधानसभा सीट से होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर हैं. गुरुवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी और भाजपा के उम्मीदवार सत्य प्रकाश मणि ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता होगी.
देवरिया सदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने सपा के प्रत्याशी ब्रह्माशंकर त्रिपाठी और भाजपा के प्रत्याशी सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी अपने-अपने प्रस्तावकों के साथ आज कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस मौके पर जिला प्रशासन ने प्रत्याशियों की जांच की. इसके बाद वे कलेक्ट्रेट के नामांकन हॉल में दाखिल हुए. यहां उन्होंने नामांकन पत्र के दो सेट उप जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपे.
इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल और आदर्श आचार संहिता के तहत प्रत्याशी के साथ चार प्रस्तावकों को ही एंट्री दी गई. नामांकन के बाद सपा प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने कहा कि वे लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जनता के बीच में जा रहे हैं. उन्होंने कहा मैं 25 वर्षों से लोगों की सेवा के कार्य कर रहा हूं.
इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि इस चुनाव में चार प्रमुख मुद्दे हैं. इसमें किसान, नौजवान और महिलाएं शामिल हैं. नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है. वहीं रोजगार की बात करने पर उन्हें 5 साल की संविदा की बात कहकर डराया जा रहा है. महिला सुरक्षा की बात करें तो प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. आएदिन उनके साथ दुराचार हो रहा है, जो बहुत ही निंदनीय है. अगर सपा चुनाव जीतती है तो जिले का हर मुद्दा विधानसभा में उठाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश की जिन 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. उनमें फिरोजाबाद की टूंडला, उन्नाव की बांगरमऊ, बुलंदशहर की बुलंदशहर सदर, जौनपुर की मल्हनी, कानपुर की घाटमपुर, अमरोहा की नौगांव सादात, देवरिया की देवरिया सदर सीट शामिल है. इनमें 6 पर भारतीय जनता पार्टी और एक पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था. अब भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी के सामने अपना प्रदर्शन दोहराते हुए और अधिक बेहतर करने की चुनौती है.