देवरिया: जमात के लोगों के सम्पर्क में आये एक युवक का बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल के रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया थ. युवक का सैम्पल जिला प्रशासन ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भी टेस्ट के लिये भेजा था. देर रात आई रिपोर्ट में युवक निगेटिव पाया गया है. जिसके बाद प्रशासन ने चैन की सांस ली है.
इसके बाद देवरिया जिला प्रशासन ने जामा मस्जिद वाराणसी से आए जमातियों के संपर्क में रहने वाले 55 लोगों का बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल ले जाकर रैपिड टेस्ट किया. जिसमें से 54 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया और एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक पाण्डेय ने बताया कि 19 तारीख को एक युवक की रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. जिसके बाद युवक को आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कर उसका सैम्पल बीआरडी मेडिकल कालेज भेजा गया. देर रात आई रिपोर्ट में युवक की रिपोर्ट निगेटिव आई है.