ETV Bharat / state

'पीली साड़ी वाली मैडम' ने देवरिया में किया मतदान, सेल्फी लेने वालों की लगी भीड़ - देवरिया लेटेस्ट न्यूज

सोशल साइड पर चर्चा का विषय बनी 'पीली साड़ी वाली मैडम' रीना द्विवेदी ने देवरिया जिले में अपनी ससुराल पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ जमा हो गई.

पोलिंग बूथ पर मतदान करतीं रीना द्विवेदी.
author img

By

Published : May 19, 2019, 7:03 PM IST

देवरिया : इन दिनों सोशल साइड पर ईवीएम ले जाते हुए पीली साड़ी वाली मैडम का फोटो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर मैडम की फोटो पर तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर आने के बाद मैडम चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

पोलिंग बूथ पर मतदान करतीं रीना द्विवेदी.

जानें 'पीली साड़ी वाली मैडम' के बारे में

  • दरअसल, देवरिया जिले की रहने वाली रीना द्विवेदी लखनऊ में पीडब्लूडी में लिपिक के पद पर तैनात हैं
  • रविवार को रीना द्विवेदी ने अपने ससुराल पंसरही गांव में पहुंचकर मतदान किया.
  • कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर रीना द्विवेदी की फोटो चर्चा का विषय बनी हुई थी.
  • रीना द्विवेदी अपने दोनों हाथों में ईवीएम लेकर मतदान कराने जा रही थी.
  • उसी दौरान किसी ने उनकी फोटों खींचकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.
  • सोशल मीडिया पर रीना द्विवेदी की फोटो वायरल होने के बाद वह चर्चा का विषय बन गईं.
  • उनकी फोटो पर कमेंट कर कोई उन्हें हैदराबाद तो कोई आंध्रप्रदेश का बता रहा था.
  • हालांकि रीना देवरिया जिले की रहने वाली है, जो इन दिनों लखनऊ में पीडब्ल्यूडी विभाग में लिपिक के पद पर तैनात हैं.
  • वहीं रविवार को लखनऊ से रीना देवरिया अपने ससुराल पंसरही गांव पहुंचकर पहली बार मतदान किया.
  • इस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई.
  • रीना ने बताया कि मतदान करना हम सब का पहला कर्तव्य होता है.
  • मतदान करके हम देश के भविष्य को चुनते हैं, जो हमारी समस्याओं को समाप्त करते है.
  • मतदान करना हमारा सबसे बड़ा धर्म है, जिसके लिए मैं लखनऊ से चलकर यहां आई हूं.

देवरिया : इन दिनों सोशल साइड पर ईवीएम ले जाते हुए पीली साड़ी वाली मैडम का फोटो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर मैडम की फोटो पर तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर आने के बाद मैडम चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

पोलिंग बूथ पर मतदान करतीं रीना द्विवेदी.

जानें 'पीली साड़ी वाली मैडम' के बारे में

  • दरअसल, देवरिया जिले की रहने वाली रीना द्विवेदी लखनऊ में पीडब्लूडी में लिपिक के पद पर तैनात हैं
  • रविवार को रीना द्विवेदी ने अपने ससुराल पंसरही गांव में पहुंचकर मतदान किया.
  • कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर रीना द्विवेदी की फोटो चर्चा का विषय बनी हुई थी.
  • रीना द्विवेदी अपने दोनों हाथों में ईवीएम लेकर मतदान कराने जा रही थी.
  • उसी दौरान किसी ने उनकी फोटों खींचकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.
  • सोशल मीडिया पर रीना द्विवेदी की फोटो वायरल होने के बाद वह चर्चा का विषय बन गईं.
  • उनकी फोटो पर कमेंट कर कोई उन्हें हैदराबाद तो कोई आंध्रप्रदेश का बता रहा था.
  • हालांकि रीना देवरिया जिले की रहने वाली है, जो इन दिनों लखनऊ में पीडब्ल्यूडी विभाग में लिपिक के पद पर तैनात हैं.
  • वहीं रविवार को लखनऊ से रीना देवरिया अपने ससुराल पंसरही गांव पहुंचकर पहली बार मतदान किया.
  • इस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई.
  • रीना ने बताया कि मतदान करना हम सब का पहला कर्तव्य होता है.
  • मतदान करके हम देश के भविष्य को चुनते हैं, जो हमारी समस्याओं को समाप्त करते है.
  • मतदान करना हमारा सबसे बड़ा धर्म है, जिसके लिए मैं लखनऊ से चलकर यहां आई हूं.
Intro:देवरिया इन दिनों सोशल साइड पर ईवीएम मशीन ले जाते हुये पीली साड़ी वाली मैडम का फोटो वायरल हो रहा था और उसपे तरह तरह के कमेंट आ रहे जो पूरा चर्चा बना हुआ था। दरसल वो महिला देवरिया जनपद की रहने वाली रीना द्विवेदी निकली जो लखनऊ में पीडब्लूडी के लिपिक के पद पर तैनात है और आज अपने ससुराल पंसरही गाँव मे आके पहली बार वोट डाला ।


Body:कुछ दिनो पहले सोशल साइटों पर पीली साड़ी में एक महिला की फोटो वायरल हो रही जो दोनो हाथों में ईवीएम मशीन लेकर मतदान कराने जा रही उस फोटो पर तरह तरह के कमेन्टस आ रहे थे कोई हैदराबाद बता रहा था तो कोई आंध्रप्रदेश जो हर तरफ चर्चा बना हुआ था। लेकिन वो महिला देवरिया जनपद की निकली जिसका नाम रीना दिर्वेदी है जो इन दिनों लखनऊ में पीडब्ल्यूडी विभाग में लिपिक के पद पर तैनात है ।

वही आज लखनऊ से रीना देवरिया आपने ससुराल पंसरही गाँव पहुच कर पहली बार मतदान किया। इस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने वालो की भीड़ लग गयी।


Conclusion:वही रीना ने बताया कि मतदान करना हम सब का पहला कर्तब्य होता है देश के भविष्य को भी चुनते है जो समस्याओं को समाप्त करते है वोटिंग हमारा सबसे बड़ा धर्म भी है जिसके लिये हम आज लखनऊ से चल कर आये है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.