देवरिया : इन दिनों सोशल साइड पर ईवीएम ले जाते हुए पीली साड़ी वाली मैडम का फोटो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर मैडम की फोटो पर तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर आने के बाद मैडम चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
जानें 'पीली साड़ी वाली मैडम' के बारे में
- दरअसल, देवरिया जिले की रहने वाली रीना द्विवेदी लखनऊ में पीडब्लूडी में लिपिक के पद पर तैनात हैं
- रविवार को रीना द्विवेदी ने अपने ससुराल पंसरही गांव में पहुंचकर मतदान किया.
- कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर रीना द्विवेदी की फोटो चर्चा का विषय बनी हुई थी.
- रीना द्विवेदी अपने दोनों हाथों में ईवीएम लेकर मतदान कराने जा रही थी.
- उसी दौरान किसी ने उनकी फोटों खींचकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.
- सोशल मीडिया पर रीना द्विवेदी की फोटो वायरल होने के बाद वह चर्चा का विषय बन गईं.
- उनकी फोटो पर कमेंट कर कोई उन्हें हैदराबाद तो कोई आंध्रप्रदेश का बता रहा था.
- हालांकि रीना देवरिया जिले की रहने वाली है, जो इन दिनों लखनऊ में पीडब्ल्यूडी विभाग में लिपिक के पद पर तैनात हैं.
- वहीं रविवार को लखनऊ से रीना देवरिया अपने ससुराल पंसरही गांव पहुंचकर पहली बार मतदान किया.
- इस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई.
- रीना ने बताया कि मतदान करना हम सब का पहला कर्तव्य होता है.
- मतदान करके हम देश के भविष्य को चुनते हैं, जो हमारी समस्याओं को समाप्त करते है.
- मतदान करना हमारा सबसे बड़ा धर्म है, जिसके लिए मैं लखनऊ से चलकर यहां आई हूं.