देवरियाः प्रयागराज में देसी शराब पीने से लोगों की मौत की घटना के बाद देवरिया पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ईंट भट्टों पर छापेमारी की. पुलिस ने इस दौरान देसी शराब बना रहे 50 लोगों को गिरफ्तार किया है.
देसी शराब के अवैध अड्डों पर छापेमारी
एसपी श्रीपति मिश्रा के निर्देश पर जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है. छापेमार कार्रवाई के दौरान पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने दो बड़ी भट्टियों के साथ एक दर्जन छोटी भट्टियों को क्षतिग्रस्त किया. इस दौरान 11 सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई. जबकि 15 सौ क्विंटल लहन नष्ट किया गया.
कहां से कितने आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस और आबकारी विभाग की टीम लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है. सदर कोतवाली में तीन, बघौचघाट में चार, रामपुर कारखाना में महिला समेत चार आरोपियों को कच्ची शराब बनाते पकड़ा गया. इसके अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में देसी शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
जहरीली शराब पीने से 5 व्यक्तियों की हुई थी मौत
जिले में जहरीली शराब पीने से 5 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. 30 सितंबर साल 2010 को गौरीबाजार थाना क्षेत्र के रतनपुर और करजही गांव में पांच लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई थी. इसके अलावा साल 2006 में रुद्रपुर में भी जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई थी.
'देसी शराब पर पूरी तरह से लगाई जाएगी लगाम'
वहीं इस मामले में एसपी श्रीपति मिश्रा का कहना है पूरे जिले में देसी शराब के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें 11 सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है. जबकि 15 सौ क्विंटल लहन नष्ट किया गया है. एसपी ने बताया यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी.