देवरिया: जिले में सरस्वती पूजन के दिन दो युवक डीजे पर डांस करते हुये पिस्टल से फायरिंग व सड़क पर मूर्ति विसर्जन के दौरान तमंचा लहराते हुए खुद का वीडियो बना रहे थे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने मामले को संज्ञान में लेते हुए युवकों की गिरफ्तारी का निर्देश कोतवाली पुलिस को दिया, जिसके बाद सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को दो युवकों को हिरासत में लिया है.
जानें पूरा मामला
दरअसल, आपको बताते चलें कि शनिवार को सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे थे, जिसमें सरस्वती पूजन के दौरान सदर कोतवाली के एक गांव के युवक डीजे पर पिस्टल लहराते हुये फायरिंग करते दिख रहे थे. वहीं दूसरी वीडियो में मूर्ति विसर्जन के दौरान चार बाइकों पर 8 युवक सड़कों पर बाइक रेसिंग करते हुये खुलेआम तमंचा लहराते अपना वीडियो बनाते दिखे, जिसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद यह वीडियो जिले में खूब वायरल हो रहा था. वहीं इस मामले को संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक श्रीपति ने युवकों की गिरफ्तारी करने का निर्देश सदर कोतवाली पुलिस को दिया.
वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद सदर कोतवाल राजू सिंह ने युवकों की तलाश में शुरू की. शनिवार देर शाम एक मुखबिर ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया. इनकी पहचान अवधेश गुप्ता पुत्र चन्द्रभान गुप्ता व मोनू गुप्ता पुत्र रामअवतार गुप्ता निवासी चकसराय बदलदास उर्फ बदली थाना कोतवाली के रूप में हुई है. दोनों युवकों के पास से पुलिस ने एक-एक तमंचा व चार कारतूस बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो इस जनपद के थाना कोतवाली के सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के हैं. इनमें से एक वीडियो में कुछ लड़के मोटरसाइकिल पर चल रहे हैं और एक लड़का हवा में असलहा लहरा रहा है. इसी प्रकार दूसरे वीडियो में डीजे पर डांस करते हुए एक लड़के द्वारा असलहा लहराया जा रहा है. इस मामले में दो लड़कों की गिरफ्तारी की गई है.