ETV Bharat / state

पीएम मोदी बोले- घोर परिवारवाद और घनघोर राष्ट्रवाद पर हो रही यूपी चुनाव की लड़ाई - pm modi deoria visit

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के महासंग्राम के बीच पीएम मोदी ने देवरिया में चुनावी हुंकार भरी. चुनावी दौरे के समय पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा.

पीएम मोदी
पीएम मोदी
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 5:42 PM IST

देवरिया : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का महासंग्राम जारी है. इस चुनावी बयार के बीच पीएम मोदी ने रविवार को देवरिया जिले में चुनावी हुंकार भरी. चुनावी सभा को संबोधित करते समय पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. पीएम मोदी नाम लिए बगैर समाजवादी पार्टी को परिवारवाद कहकर संबोधित किया.

पीएम ने कहा कि उन्हें यूपी में आने का अनेक बार मौका मिला है. इस बार यूपी का चुनाव घोर परिवारवाद और घनघोर राष्ट्रवाद के बीच हो रहा है. इस चुनाव में परिवारवाद के खिलाफ दलित, वंचित, शोषित और गरीब एकजुट हैं. पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग ने भी परिवारवाद को पटखनी देने की ठान ली है. उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में यूपी में जितना अत्याचार गरीबों पर हुआ है. गरीब इस अत्याचार को नहीं भूल सकता है.

पीएम मोदी बोले- घोर परिवारवाद और घनघोर राष्ट्रवाद हो रही यूपी चुनाव की लड़ाई

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार के चुनाव में हर तरफ एक ही गूंज है आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही. उन्होंने कहा कि परिवारवादियों ने सिर्फ अपनी जरूरतों पर जोर दिया है. परिवारवादियों ने जनता के लिए कुछ नहीं किया है. इनकी सरकार के दौरान बीमार लोगों का इलाज कराने के लिए जीप ढूंड़ना पड़ता था. परिवारवाद की सरकार में दिमागी बुखार से अनेको बच्चों ने दम तोड़ दिए.

पीएम मोदी की जनसभा के दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सपा को गुंडा-माफियाओ की सरकार बताया. उन्होंने कहा कि यूपी के अंदर 18 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं. अभी 20 मेडिकल कॉलेज पर काम चल रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि सरकार की योजना है कि गरीब का बेटा डॉक्टर, इंजीनियरिंग की पढ़ाई अपनी हिंदी भाषा में कर सके. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान विपक्षी पार्टियों ने सहयोग करने के बजाए गरीबों को वैक्सीन के प्रति भड़काने का काम किया है. संकट में सरकार जब गरीबों के चूल्हे की चिंता कर रही थी, तो परिवारवादी वोट की राजनीति कर रहे थे.

इसे पढ़ें- UP Election 2022 5th Phase LIVE: प्रयागराज में चुनाव के दौरान विस्फोट, युवक की मौत, एक घायल

देवरिया : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का महासंग्राम जारी है. इस चुनावी बयार के बीच पीएम मोदी ने रविवार को देवरिया जिले में चुनावी हुंकार भरी. चुनावी सभा को संबोधित करते समय पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. पीएम मोदी नाम लिए बगैर समाजवादी पार्टी को परिवारवाद कहकर संबोधित किया.

पीएम ने कहा कि उन्हें यूपी में आने का अनेक बार मौका मिला है. इस बार यूपी का चुनाव घोर परिवारवाद और घनघोर राष्ट्रवाद के बीच हो रहा है. इस चुनाव में परिवारवाद के खिलाफ दलित, वंचित, शोषित और गरीब एकजुट हैं. पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग ने भी परिवारवाद को पटखनी देने की ठान ली है. उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में यूपी में जितना अत्याचार गरीबों पर हुआ है. गरीब इस अत्याचार को नहीं भूल सकता है.

पीएम मोदी बोले- घोर परिवारवाद और घनघोर राष्ट्रवाद हो रही यूपी चुनाव की लड़ाई

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार के चुनाव में हर तरफ एक ही गूंज है आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही. उन्होंने कहा कि परिवारवादियों ने सिर्फ अपनी जरूरतों पर जोर दिया है. परिवारवादियों ने जनता के लिए कुछ नहीं किया है. इनकी सरकार के दौरान बीमार लोगों का इलाज कराने के लिए जीप ढूंड़ना पड़ता था. परिवारवाद की सरकार में दिमागी बुखार से अनेको बच्चों ने दम तोड़ दिए.

पीएम मोदी की जनसभा के दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सपा को गुंडा-माफियाओ की सरकार बताया. उन्होंने कहा कि यूपी के अंदर 18 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं. अभी 20 मेडिकल कॉलेज पर काम चल रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि सरकार की योजना है कि गरीब का बेटा डॉक्टर, इंजीनियरिंग की पढ़ाई अपनी हिंदी भाषा में कर सके. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान विपक्षी पार्टियों ने सहयोग करने के बजाए गरीबों को वैक्सीन के प्रति भड़काने का काम किया है. संकट में सरकार जब गरीबों के चूल्हे की चिंता कर रही थी, तो परिवारवादी वोट की राजनीति कर रहे थे.

इसे पढ़ें- UP Election 2022 5th Phase LIVE: प्रयागराज में चुनाव के दौरान विस्फोट, युवक की मौत, एक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.