देवरिया: जिले के मईल थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने मोर्चरी हाउस पहुंचकर जानकारी ली है.
दरअसल, लार थाना क्षेत्र के सजाव गांव निवासी शंभू जायसवाल (26) पुत्र प्रेमचंद्र जायसवाल मुंबई में रहता था. तीन भाइयों में छोटा शंभू दूसरे नंबर के भाई की शादी में शामिल होने गांव आया था. 20 जून को जब शादी संपन्न हो गई ते बृहस्पतिवार की दोपहर शंभू बाइक से शादी वाली मिठाई लेकर ननिहाल जा रहा था. मईल थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव के पास पहुंचा ही था कि बदमाशों ने उस पर गोली चला दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शंभू और बदमाशों के बीच हाथापाई भी हुई. गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए.
मोर्चरी हाउस पहुंचकर एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र, एएसपी, सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी, सदर कोतवाल राजू सिंह, सलेमपुर कोतवाल नवीन कुमार मिश्र और मईल एसओ बीबी राजभर परिवार वालों और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी ली. एसपी श्रीपति मिश्र ने घटना का जल्द ही खुलासा करने की बात कही.
लूट नहीं, कुछ और ही था मकसद
बदमाशों का इरादा लूट के लिए हत्या करना था या कुछ और यह पता नहीं चल सका है. जबकि परिवार वाले किसी से भी दुश्मनी न होने की बात कह रहे हैं. हालांकि चर्चा है कि मुंबई में जहां शंभू रहता था वहीं सलेमपुर इलाके के एक गांव के लोग परिवार सहित रहते हैं. उनसे किसी बात को लेकर शंभू से विवाद चल रहा था. गले में सोने की चेन और हाथ की उंगली में अंगूठी मिलने से इस बात को बल मिल रहा है कि बदमाशों का इरादा शंभू की हत्या करना ही था. फिलहाल पुलिस हत्या की वजह पता कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. अब इंतजार बदमाशों के गिरफ्त में आने का है, जब वो पुलिस की पकड़ में आएंगे तभी असली कहानी सामने आएगी.