देवरिया : मईल थाना क्षेत्र के पड़रीगजराज गांव के पास बाजार जा रहे साले-बहनोई की सोने की चेन शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने लूट ली. बहनोई ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. घायल का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. गुरुवार को भी मईल क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
शादी में शामिल होने के लिए गुजरात से आया था
सलेमुपर कोतवाली क्षेत्र के धनौती ढाला गांव के रहने वाले लालू चौहान गुजरात के अंकलेश्वर में एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करते हैं. 15 दिनों पहले एकौना क्षेत्र के छपरा खुर्द गांव में उनकी ससुराल में शादी थी. शादी में शामिल होने के लिए वह गुजरात से घर आए थे. शुक्रवार की दोपहर लालू अपने साले हरिओम के साथ कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहा था.
इसे भी पढ़ें- बाइक सवार लुटेरों ने तहसील कर्मी का मोबाइल छीना, घटना सीसीटीवी में कैद
चेन लूटने का बाद मारी गोली
मईल थाना क्षेत्र के पिपरा मिश्र गांव स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान के पास एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने इन्हें रोक लिया और शराब की दुकान का पता पूछने लगे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारते हुए दोनों के गले की सोने की चेन लूट ली. यह देख लालू ने विरोध किया तो पीछे बैठे एक बदमाश ने उसे गोली मार दी. गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए.
लोगों ने घटना की सूचना मईल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सलेमपुर पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल और फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी होने पर एसपी डॉ. श्री पति मिश्र मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने पुलिस और एसओजी को मामले का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिए.