ETV Bharat / state

मंडप पर सात फेरे ले रहे दूल्हा-दुल्हन के सामने पंडितजी को ले गई पुलिस, तीन घंटे तक रुकी शादी - देवरिया की खबरें

देवरिया में एक विवाह समारोह के दौरान पंडितजी को पुलिस उठा ले गई. इस दौरान मंडप पर शादी का कार्यक्रम रुक गया. तीन घंटे तक दूल्हा और दुल्हन बैठे रहे. दूसरे पंडित के आने के बाद शादी हुई.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : May 22, 2023, 3:40 PM IST

देवरियाः जिले में एक मंडप पर सात फेरे ले रहे दूल्हा-दुल्हन के सामने पुलिस पंडितजी को गिरफ्तार कर ले गई. पंडितजी के जाने से वैवाहिक समारोह रुक गया. मंडप पर दूल्हा और दुल्हन तीन घंटे तक बैठे रहे. फिर किसी तरह दूसरे पंडितजी को बुलाया गया, तब जाकर शादी की रस्में पूरी हुईं.

जिले के सुरौली थाना के एक गांव में बारात आई थी. द्वारपूजा के बाद आंगन के मंडप में गांव के पंडित हरदत्त तिवारी शादी करा रहे थे. आधी रात को सुरौली थाने की पुलिस पहुंच गई और कोई कुछ समझ पाता कि मंडप से पंडित को गिरफ्तार कर जीप में पुलिस बैठा ले गई. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन सात फेरे ले रहे थे. पंडित की गिरफ्तारी से शादी समारोह रुक गया. लोग पुलिस से झड़प करने लगे. इस पर पुलिस ने बताया कि पंडितजी के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी हुआ है. पंडितजी हाजिर नहीं हुए इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.

पंडितजी के चले जाने से मंडप के कार्यक्रम रुक गए. दूल्हा और दुल्हन तीन घंटे तक ऐसे ही बैठे रहे. इसके बाद कोई दूसरा पंडित बुलाकर लाया. दूसरे पंडित ने आगे के कार्यक्रम संपन्न कराया तब जाकर जनाती और बाराती पक्ष ने राहत की सांस ली. सुरौली एसओ मृत्युंजय सिंह ने बताया कि गांव के कृष्णा सिंह और हरदत्त तिवारी के बीच कभी मारपीट हुई थी. उसी प्रकरण में कोर्ट से वारंट था इसलिए पंडितजी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.

ये भी पढ़ेंः दूल्हे और दोस्तों की ये हरकत देख दुल्हन को आया गुस्सा, तोड़ दी शादी

देवरियाः जिले में एक मंडप पर सात फेरे ले रहे दूल्हा-दुल्हन के सामने पुलिस पंडितजी को गिरफ्तार कर ले गई. पंडितजी के जाने से वैवाहिक समारोह रुक गया. मंडप पर दूल्हा और दुल्हन तीन घंटे तक बैठे रहे. फिर किसी तरह दूसरे पंडितजी को बुलाया गया, तब जाकर शादी की रस्में पूरी हुईं.

जिले के सुरौली थाना के एक गांव में बारात आई थी. द्वारपूजा के बाद आंगन के मंडप में गांव के पंडित हरदत्त तिवारी शादी करा रहे थे. आधी रात को सुरौली थाने की पुलिस पहुंच गई और कोई कुछ समझ पाता कि मंडप से पंडित को गिरफ्तार कर जीप में पुलिस बैठा ले गई. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन सात फेरे ले रहे थे. पंडित की गिरफ्तारी से शादी समारोह रुक गया. लोग पुलिस से झड़प करने लगे. इस पर पुलिस ने बताया कि पंडितजी के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी हुआ है. पंडितजी हाजिर नहीं हुए इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.

पंडितजी के चले जाने से मंडप के कार्यक्रम रुक गए. दूल्हा और दुल्हन तीन घंटे तक ऐसे ही बैठे रहे. इसके बाद कोई दूसरा पंडित बुलाकर लाया. दूसरे पंडित ने आगे के कार्यक्रम संपन्न कराया तब जाकर जनाती और बाराती पक्ष ने राहत की सांस ली. सुरौली एसओ मृत्युंजय सिंह ने बताया कि गांव के कृष्णा सिंह और हरदत्त तिवारी के बीच कभी मारपीट हुई थी. उसी प्रकरण में कोर्ट से वारंट था इसलिए पंडितजी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.

ये भी पढ़ेंः दूल्हे और दोस्तों की ये हरकत देख दुल्हन को आया गुस्सा, तोड़ दी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.