देवरिया: जिले के लार थाना क्षेत्र के सोनराबारी चौराहे के समीप एक नशेड़ी पिता ने अपनी ही बेटी की पिटाई कर रहा था. बेटी ने मदद के लिये पुलिस को फोन किया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस को युवती को बचाना महंगा पड़ गया. पुलिस को देख नशे में धुत नशेड़ी पुलिस से उलझ गया और हाथापाई करने लगा. आरोप है कि विरोध करने पर सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी. जिसके बाद पुलिस आरोपी को थाने ले आयी.
पूरा मामला लार थाना क्षेत्र के सोनराबारी चौराहे के समीप का है. यहां एक शख्स नशे में धुत होकर आए दिन परिजनों को मारता-पिटता रहता है. इससे उसके परिवार के लोग तंग आ गए हैं. गुरुवार को नशे में धुत होकर वह अपनी बेटी की पिटाई कर रहा था. इस पर बेटी ने पुलिस को फोन कर पिटाई की सूचना दी.
मौके पर पहुंचे नगर चौकी के सिपाहियों ने पीट रही युवती को बचाया. यह बात आरोपी पिता को बुरी लगी. उसने सिपाहियों पर ही रौब झाड़ना शुरू कर दिया और सिपाहियों से उलझते हुये मारपीट पर उतारू हो गया. आरोप है विरोध करने पर उसने एक सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी. इसके बाद लार सलेमपुर मार्ग पर घंटों हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उसे अपने साथ लेकर थाने पहुंची. थाने में भी नशेड़ी उत्पात मचाता रहा.
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश तिवारी ने बताया कि शख्स नशे में परिजनों को पीट रहा था. सिपाहियों से उसकी झड़प हुई है. उसने एक सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी है. वह काफी नशे में था. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.