देवरिया: भाजपा नेता के भतीजे के साथ लार के इंस्पेक्टर और सिपाही को बदसलूकी करना महंगा पड़ गया. नाराज भाजपा कार्यकर्ता इंस्पेक्टर के खिलाफ धरने पर बैठ गए. जिस पर एसपी ने तत्काल इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर मामले की जांच शुरू करा दी है.
जानें पूरा मामला
लार नगर के घारी वार्ड निवासी राजेश सिंह भाजपा नेता हैं. इनका भतीजा रितेश सिंह घर पर आरओ प्लांट लगाया है. आरोप है कि गुरुवार को दोपहर में थाने पर तैनात राहुल नाम का सिपाही पहुंचा और थाने पर पानी भेजने को कहा. रितेश ने पानी भेज दिया और पैसा मांगा, तो सिपाही उलझ गया और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा.
इसकी शिकायत लार के इंस्पेक्टर से भाजपा नेता राजेश सिंह ने किया, तो इंस्पेक्टर भी उसी अंदाज में बात किया. इससे नाराज भाजपा नेताओं ने जिलाध्यक्ष डॉ. अंतर्यामी सिंह को सूचना दिया और थाने गेट पर धरने पर बैठ गए. इंस्पेक्टर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
एसपी ने धरनास्थल पर एएसपी को भेजा
नेताओं से वार्ता के बाद एएसपी ने घटना की जानकारी एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र को दी. एसपी ने तत्काल प्रभाव से लार के इंस्पेक्टर टीजे सिंह को लाइन हाजिर कर दिया. इसके पूर्व भी इस इंस्पेक्टर की शिकायत एसपी तक पहुंच चुकी थी, लेकिन विभाग में मजबूत पकड़ रखने की वजह से काफी दिनों से कुर्सी पर जमा था. इस बाबत एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले की जांच एएसपी कर रहे हैं.
पढ़ें- 'बच्चे हमारी प्राथमिकताओं में क्यों नहीं', पढ़ें नोबेल विजेता का पूरा साक्षात्कार