देवरिया: तेज बारिश के चलते जिला मुख्यालय में पानी घुस जाने से सरकारी काम काज ठप पड़ा हुआ है. लगभग हर सड़क और मुहल्लों में बारिश के पानी से जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है. आलम यह है कि जिला कार्यालय समेत तमाम सरकारी कार्यालय बारिश के पानी से घिरे हैं. घरों में बरसात का पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी-
- जिला कार्यालय में पानी घुसने से सरकारी कामकाज ठप पड़ा है.
- जिलाधिकारी कार्यालय समेत जनपद के लगभग तमाम सरकारी कार्यालय पानी से घिरे हैं.
- पानी निकासी की व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है.
- सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है.