देवरिया : जनपद की दो होनहार बेटियों ने देश ही नहीं विदेश में भी अपना परचम लहराया दिया. 2018 में थाईलैंड में हुए इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप ओलंपिक गेम में दोनों बेटियों ने गोल्ड और सिल्वर जीत कर जनपद का नाम रोशन कर दिया.
सदर कोतवाली के रामनाथ मोहल्ले की रहने वाली प्रियंका और रिया ने यह साबित कर दिखाया कि आज के इस परिवेश में बेटियां बेटों से कम नहीं है. 2018 में थाईलैंड में हुए आठवीइंटरनेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप ओलंपिक गेम में प्रियंका ने गोल्ड और रिया कनौजिया ने सिल्वर जीत कर जिला ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रोशन किया.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए रिया ने बताया कि जब वह दूसरी क्लास में जब पढ़ती थीं तब से ताईक्वांडो सीख रही हैं. उन्होनें कहा कि मैने पहला गेम 2011 में खेला था. जब हम लोग सुबह दोस्तों के साथ घूमने जाते थे तो स्टेडियम में बच्चों को गेम खेलते देखती थी. तभी मेरे मन में इस खेल के प्रति इच्छा जागृत हुई. मैने अभी 11 नेशनल गेम खेला है. उन्होंने कहा किमैं लड़कियों से कहना चाहूंगी कि इस गेम से वो अपना बचाव खुद कर सकती हैं और अपना कैरियर बना सकती हैं.
वहीं गोल्ड मेडल जीतने वाली प्रियंका ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि मैं 2012 से यह गेम खेल रही हूंऔर अभी तक 30 मेडल जीत चुकी हूं. इस खेल ने मुझे जीना सिखाया है और मेरा कहना है कि सभी लड़कियों को इस खेल से जुड़ना चाहिए.