देवरिया: जिले में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. जहां 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति एक दिन पहले मुंबई से अपने गांव आया था, जिसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था.
मुंबई से लौटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव
मामला रामपुर कारखाना क्षेत्र के विशुनपुर कला गांव है. जहां का रहने वाला 45 वर्षीय व्यक्ति एक दिन पहले मुंबई से अपने गांव पहुंचा था. उसके गांव पहुंचने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करवाई. फिर जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में व्यक्ति को भर्ती किया गया. साथ ही व्यक्ति का ब्लड सैंपल भी बीआरडी मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भिजवाया गया. वहीं जांच रिपोर्ट में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन कोरोना पॉजिटिव के गांव पहुंच उसकी ट्रैवल हिस्ट्री को पता करने में जुट गया है.
रामपुर कारखाना क्षेत्र के विशुनपुर कला का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. एक दिन पहले वह मुंबई से देवरिया अपने गांव आया था. उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है और उसकी ट्रैवेल हिस्ट्री का पता किया जा रहा है. गांव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई. गई मरीज के परिजनों की भी जांच की जा रही है.
डॉ. आलोक पाण्डेय, सीएमओ