देवरिया: धान और गेहूं की फसल में नुकसान झेलने के बाद अब जनपद के किसानों ने पपीते की खेती की तरफ रुख किया है. पपीते की खेती कर किसान लाखों रूपये सालाना कमा रहे हैं.
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पपीते की खेती कर रहे किसान जय राम ने बताया कि गेहूं और मक्का की खेती में नुकसान के कारण अब हम लोग पपीता की खेती कर सलाना बढ़िया कमाई कर रहे है. इससे हमारे परिवार की अच्छे से जीविका चल रही है.
किसानों का कहना है कि खेती के बारे में हमें सरकार की तरफ से नई-नई जानकारियां मिलती है. साथ ही सरकार की तरफ से अब हम किसानों के खाते में दो हजार रुपये भी मिल रहे है. हम इस योजना के लिये सरकार को धन्यवाद देते हैं.
सरकार से हमें बहुत उम्मीद है. सरकार के सहयोग से हम लोग और टेक्निकल चीजें सीख कर अच्छी खेती करेंगे जिससे हम लोग की जीविका अच्छे से चले.