ETV Bharat / state

पपीते की खेती कर अपना भाग्य आजमा रहे किसान

गेहूं और मक्का की फसल में नुकसान होने के कारण किसान अपना भाग्य अब पपीते की खेती कर आजमा रहे हैं. देवरिया के किसान अब पपीते की खेती कर सालाना बढ़िया कमाई कर रहे हैं.

किसानों ने गेहू और धान की खेती छोड़ शुरू की अब पपीते की खेती
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 9:23 PM IST

देवरिया: धान और गेहूं की फसल में नुकसान झेलने के बाद अब जनपद के किसानों ने पपीते की खेती की तरफ रुख किया है. पपीते की खेती कर किसान लाखों रूपये सालाना कमा रहे हैं.


रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पपीते की खेती कर रहे किसान जय राम ने बताया कि गेहूं और मक्का की खेती में नुकसान के कारण अब हम लोग पपीता की खेती कर सलाना बढ़िया कमाई कर रहे है. इससे हमारे परिवार की अच्छे से जीविका चल रही है.


किसानों का कहना है कि खेती के बारे में हमें सरकार की तरफ से नई-नई जानकारियां मिलती है. साथ ही सरकार की तरफ से अब हम किसानों के खाते में दो हजार रुपये भी मिल रहे है. हम इस योजना के लिये सरकार को धन्यवाद देते हैं.


सरकार से हमें बहुत उम्मीद है. सरकार के सहयोग से हम लोग और टेक्निकल चीजें सीख कर अच्छी खेती करेंगे जिससे हम लोग की जीविका अच्छे से चले.

undefined

देवरिया: धान और गेहूं की फसल में नुकसान झेलने के बाद अब जनपद के किसानों ने पपीते की खेती की तरफ रुख किया है. पपीते की खेती कर किसान लाखों रूपये सालाना कमा रहे हैं.


रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पपीते की खेती कर रहे किसान जय राम ने बताया कि गेहूं और मक्का की खेती में नुकसान के कारण अब हम लोग पपीता की खेती कर सलाना बढ़िया कमाई कर रहे है. इससे हमारे परिवार की अच्छे से जीविका चल रही है.


किसानों का कहना है कि खेती के बारे में हमें सरकार की तरफ से नई-नई जानकारियां मिलती है. साथ ही सरकार की तरफ से अब हम किसानों के खाते में दो हजार रुपये भी मिल रहे है. हम इस योजना के लिये सरकार को धन्यवाद देते हैं.


सरकार से हमें बहुत उम्मीद है. सरकार के सहयोग से हम लोग और टेक्निकल चीजें सीख कर अच्छी खेती करेंगे जिससे हम लोग की जीविका अच्छे से चले.

undefined
Intro:देवरिया धान और गेहू की फसल में नुकसान के बाद अब जनपद के किसानों ने पपीते की खेती की तरफ रुख कर सलाना कमा रहे लाखो रुपये । वही किसानों का कहना था कि इस खेती के बारे में सरकार की तरफ से नई नई जानकारियां मिलती है ।साथ ही सरकार की तरफ से अब हम किसानों के खाते में दो हजार रुपये भी मिल रहे है किसानों ने इस योजना का लाभ मिलने से सरकार को धन्यवाद दिया।


Body:गेहू और मक्का की फसल में नुकसान होने के कारण अब किसानों ने अपना भाग्य अब पपीते की खेती कर आजमा रहे है। ईटीवी भारत ने किसानों से बात कर जाना कि आखिर क्यों किसान अब गेहू मक्का की खेती छोड़ पपीते की खेती पर अपना भाग्य आजमा रहे है ।


रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पपीते की खेती कर रहे किसान जय राम ने ईटीवी भारत को बताया कि गेहू और मक्का की खेती
में नुकसान के कारण अब हम लोग पपीता की खेती कर सलाना बढिया कमाई कर रहे है जिससे हमारे परिवार की अच्छे से जीविका चल रही है ।

वही पपीते की खेती करने की विधि भी बताई।

जय राम ने ईटीवी भारत को बताया कि पपीते की खेती करने के लिये पहले हम लोग खेत मे गड्डा खोदते है उसके बाद उसमें गाय का गोबर नीम की खली और सरसों की खली बारीक मिला कर भूर भूरा कर लेते है उसके बाद गड्ढे में दाल कर पपीता का पौधा लगाते है पौधा लगाने के तीन महीने बाद फल आ जाता है ।


Conclusion:सरकार से क्या मदत मिल रहा है पूछने पर जय राम ने बताया कि सरकार की तरफ से हमे दो हजार रुपये मदत मिला है सरकार अच्छी है सरकार से हमे बहुत बड़ा उम्मीद है कि हम लोग और टेक्निकल चीज की खेती करे जिससे हम लोग की जीविका अच्छे से चल जाये।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.