ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2021 : बदमाशों ने बढ़ाई देवरिया पुलिस की मुसीबत - पंचायत चुनाव 2021

देवरिया में पुलिस ने पंचायत चुनाव को लेकर कमर कस ली है. हालांकि पंचायत चुनाव में बदमाशों की धमक बढ़ गई है. कुछ हिस्ट्रीशीटर भी चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं, जिनको लेकर पुलिस सर्तक है.

पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क
पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 1:24 PM IST

देवरिया: पंचायत चुनाव में बदमाशों की धमक बढ़ गई है. हिस्ट्रीशीटर भी चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं. हालांकि पुलिस ने कई बदमाशों पर कार्रवाई की है, लेकिन इसका खास असर नहीं दिख रहा है.

पुलिस के लिए बन रहे चुनौती

घर से दूर रहने वाले बदमाश इन दिनों गांवों में डेरा डाले हुए हैं. पंचायत चुनाव में कुछ हिस्ट्रीशीटर और दबंग अपना भाग्य आजमा रहे हैं, तो कुछ प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं. निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने में जुटी पुलिस के लिए बदमाशों पर शिकंजा कसना चुनौती बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री हुए कोरोना संक्रमित, साथ रहने वालों में खलबली

पुलिस सर्विलांस से कर रही निगरानी

पुलिस ने बदमाशों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर उन्हें जिला बदर करते हुए और उनकी सम्पत्तियों को कुर्क कर दिया है. गांवों में आए बदमाशों और चुनाव लड़ने वाले दबंगों पर निगरानी के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पुलिस सर्विलांस के जरिये बदमाशों की गतिविधियों को देख रही है. एसपी डॉ. मिश्र ने बताया कि बदमाशों पर निगरानी रखी जा रही है. हम लोग शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी में हैं. सर्विलांस की मदद ली जा रही है. किसी भी बूथ पर गुंडई नहीं चलने दी जाएगी. वोटिंग से पहले अभी और बदमाशों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

देवरिया: पंचायत चुनाव में बदमाशों की धमक बढ़ गई है. हिस्ट्रीशीटर भी चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं. हालांकि पुलिस ने कई बदमाशों पर कार्रवाई की है, लेकिन इसका खास असर नहीं दिख रहा है.

पुलिस के लिए बन रहे चुनौती

घर से दूर रहने वाले बदमाश इन दिनों गांवों में डेरा डाले हुए हैं. पंचायत चुनाव में कुछ हिस्ट्रीशीटर और दबंग अपना भाग्य आजमा रहे हैं, तो कुछ प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं. निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने में जुटी पुलिस के लिए बदमाशों पर शिकंजा कसना चुनौती बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री हुए कोरोना संक्रमित, साथ रहने वालों में खलबली

पुलिस सर्विलांस से कर रही निगरानी

पुलिस ने बदमाशों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर उन्हें जिला बदर करते हुए और उनकी सम्पत्तियों को कुर्क कर दिया है. गांवों में आए बदमाशों और चुनाव लड़ने वाले दबंगों पर निगरानी के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पुलिस सर्विलांस के जरिये बदमाशों की गतिविधियों को देख रही है. एसपी डॉ. मिश्र ने बताया कि बदमाशों पर निगरानी रखी जा रही है. हम लोग शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी में हैं. सर्विलांस की मदद ली जा रही है. किसी भी बूथ पर गुंडई नहीं चलने दी जाएगी. वोटिंग से पहले अभी और बदमाशों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.