देवरिया: जनपद में लोगों ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टर और पुलिसकर्मियों का फूल बरसाकर स्वागत किया. लोगों ने पुष्प माला पहनाते हुए ताली बजाकर कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ाया. इस दौरान लोगों ने देश को कोरोना से बचाने के लिए घरों के अंदर रहकर खुद के साथ अपने स्वजनों की सुरक्षा का संकल्प लिया.
![डॉक्टर और पुलिसकर्मियों का किया गया स्वागत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-deo-01-people-welcomed-the-warriors-who-were-fighting-the-war-against-deoria-corona_18042020202713_1804f_1587221833_23.jpg)
कोरोनो से जंग लड़ रहे डॉक्टर और पुलिसकर्मियों की टीम रामपुर कारखाना कस्बे में पहुंची तो सभी समुदायों के लोगों ने पुष्प बरसाकर उनका स्वागत किया. लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुलिसकर्मियों को फूलों की माला पहनाई. इसके साथ ही बताया कि वर्तमान में हमारा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में देश के डॉक्टर और पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं. इस दौरान क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय, कोतवाल जयन्त सिंह, एसआई जय शंकर पाण्डेय सहित पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
![नडॉक्टर और पुलिसकर्मियों का किया गया स्वागत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-deo-01-people-welcomed-the-warriors-who-were-fighting-the-war-against-deoria-corona_18042020202713_1804f_1587221833_595.jpg)