देवरिया : जिले के सलेमपुर तहसील में प्राइवेट मुंशी से सरकारी काम लेने वाले कानूनगो को डीएम ने सस्पेंड कर दिया. सस्पेंड होने की जानकारी मिलते ही तहसील में ही कानूनगो बेहोश होकर जमीन में गिर गए. आनन फानन में उन्हें सीएचसी पर लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें:-बिजली विभाग का दफ्तर जर्जर, जान जोखिम में डालकर कर्मचारी कर रहे ड्यूटी
सस्पेंशन लेटर देख बेहोश हुआ कानूनगो
दरअसल, एक सप्ताह पूर्व रजिस्टार दफ्तर में एक प्राइवेट मुंशी का घूस लेते हुए वीडीयो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम अमित किशोर ने एसडीएम ओमप्रकाश बरनवाल को फटकार लगाया था और प्राइवेट मुंशियों को हटाने का निर्देश दिया था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. जांच में पता चला कि आपदा बाबू के पद पर तैनात कानूनगो बनारसी अपने कक्ष में प्राइवेट मुंशी रखकर काम करवा रहे थे. डीएम ने बनारसी को सोमवार को सस्पेंड कर दिया. मंगलवार को दोपहर में जब बनारसी को सस्पेंड होने का पत्र मिला तो वह बेहोश होकर कार्यालय में गिर पड़े. जिन्हें सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
सस्पेंशन पत्र देखकर कर्मचारी बेहोश हो गया. उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
- ओमप्रकाश बरनवाल, एसडीएम