ETV Bharat / state

बंद होना चाहिए अवैध शराब का संचालन अन्यथा होगी कठोर कार्रवाईः DM - विकास भवन में बैठक

देवरिया में विकास भवन के गांधी सभागार में देर रात जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और शराब कारोबारियों के साथ एक संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई. इस दौरान जिला प्रशासन ने अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए सभी शराब कारोबारियों से अपील की गई.

जिलाधिकारी ने की शराब कारोबारियों के साथ बैठक.
जिलाधिकारी ने की शराब कारोबारियों के साथ बैठक.
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 12:37 AM IST

देवरियाः जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र के साथ शराब कारोबारियों के साथ विकास भवन के गांधी सभागर में बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दशा में अवैध शराब पर रोक लगाया जाए. जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि अवैध शराब में जो भी संलिप्त लोग हैं, उन्हें सभी लोगों को चिन्हित कर बताए उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि किसी भी दशा में शराब की ओवर रेटिंग न हो, दुकानें समय से खुले और बन्द हो, यह सुनिश्चित होना चाहिए. सभी अनुज्ञापी दुकानों पर स्टाक रजिस्टर उपलब्ध होना चाहिए. इसके साथ उन्होंने आबकारी विभाग सहित सभी को सचेत करते हुए कहा कि शराब से जुड़ी ऐसी हर अवैध गतिविधि प्रत्येक दशा में बन्द होनी चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है तो आबकारी विभाग को प्रमुख रुप से दोषी माना जाएगा.

इसे भी पढ़ें- अजीत हत्याकांडः शूटर मुस्तफा उर्फ बंटी गिरफ्तार, ₹50,000 का है इनामी

पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने कहा कि शराब के उठान एवं गन्तव्य तक पहुंचने की पूरी जिम्मेदारी आबकारी विभाग को होती है. इसलिए वे शराब के उठान आदि पर अपनी सख्त नजर रखें. उन्होने सभी अनुज्ञापी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा सही स्थिति में लगाए जाने का भी निर्देश देते हुए कहा कि कैमरे में हर आने जाने वाले का चेहरा साफ दिखाई देना चाहिए.

देवरियाः जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र के साथ शराब कारोबारियों के साथ विकास भवन के गांधी सभागर में बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दशा में अवैध शराब पर रोक लगाया जाए. जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि अवैध शराब में जो भी संलिप्त लोग हैं, उन्हें सभी लोगों को चिन्हित कर बताए उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि किसी भी दशा में शराब की ओवर रेटिंग न हो, दुकानें समय से खुले और बन्द हो, यह सुनिश्चित होना चाहिए. सभी अनुज्ञापी दुकानों पर स्टाक रजिस्टर उपलब्ध होना चाहिए. इसके साथ उन्होंने आबकारी विभाग सहित सभी को सचेत करते हुए कहा कि शराब से जुड़ी ऐसी हर अवैध गतिविधि प्रत्येक दशा में बन्द होनी चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है तो आबकारी विभाग को प्रमुख रुप से दोषी माना जाएगा.

इसे भी पढ़ें- अजीत हत्याकांडः शूटर मुस्तफा उर्फ बंटी गिरफ्तार, ₹50,000 का है इनामी

पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने कहा कि शराब के उठान एवं गन्तव्य तक पहुंचने की पूरी जिम्मेदारी आबकारी विभाग को होती है. इसलिए वे शराब के उठान आदि पर अपनी सख्त नजर रखें. उन्होने सभी अनुज्ञापी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा सही स्थिति में लगाए जाने का भी निर्देश देते हुए कहा कि कैमरे में हर आने जाने वाले का चेहरा साफ दिखाई देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.