देवरिया: कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर जिलाधिकारी अमित किशोर व पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने सभी धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. बैठक में कहा गया कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सभी को साथ देने की जरूरत है. इसके संक्रमण को रोकने व बचाव के लिए सभी को मिलकर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करना होगा.
![deoria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-deo-01-district-collector-and-superintendent-ofpolice-helda-meeting-with-religious-leaders-toprevent-the-spread-ofinfection-ofthe-coronavirus-epidemic_04042020185704_0404f_1586006824_1033.jpg)
जिलाधिकारी ने कहा कि नमाज और किसी पूजा-पाठ के कार्यक्रम में लोग मंदिर या मस्जिदों में जमावड़ा न लगाएं. लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें और इस बीमारी से एकजुट होकर लड़ें. साथ ही धर्मगुरुओं से वीडियो बना कर लोगों को जागरूक करने के लिए कहा. ये भी बताया गया कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.
पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने कहा कि धर्मगुरुओं एवं समाजिक संगठन की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए आगे आकर वे इस महामारी से बचाव लिए समाज को जागरूक करें.