देवरिया: जिलाधिकारी अमित किशोर ने विकास भवन के गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की मासिक प्रगति की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुये कहा कि सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से सुबह 10 से 12 बजे तक उपस्थित रह कर जन समस्याओं की सुनवाई और उसका समाधान प्राथमिकता के साथ करें. अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी इस दरमियान अनुपस्थिति मिला तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी अमित किशोर ने बुधवार को विकास भवन के गांधी सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बिजली बकाये की समीक्षा में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिया कि वसूली कार्य को प्रभावी तरीके से सुनिश्चित करें. साथ ही विभागों में जो बकाये हैं, उसकी वसूली में भी तेजी लायें. इसके साथ ही यदि उनके विभाग में बिजली बिल का भुगतान बकाया हो तो उसे अनिवार्य रुप से कर दें और यदि बजट न हो तो उसके लिये अपने विभागाध्यक्ष से डिमाण्ड करना सुनिश्चित करें.
उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता मानकों को सुनिश्चित कराये जाने का भी निर्देश देते हुये कहा कि जो भी निर्माण हो उसमें गुणवत्ता और समयबद्धता का पूरी तरह से अनुपालन प्राथमिकता के साथ कराया जाये. मण्डी समिति में निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता की जांच कराये जाने के लिये उन्होंने समिति गठित करने का निर्देश दिया. बीडीओ भटनी को अपने ब्लाक मुख्यालय पर ही निवासरत रहने के निर्देश के साथ सचेत करते हुए कहा कि वह मुख्यालय पर ही रहें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी.
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी निर्माण कार्य इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण किये जाने की समयबद्धता निर्धारित हो, उसे अनिवार्य रुप से 31 मार्च तक अवश्य ही पूर्ण करें. धान क्रय में और तेजी लाये जाने के लिये डिप्टी आरएमओ को निर्देश किया कि वह इसका तुरन्त पालन करें और सभी केन्द्रों पर सुचारु रुप से कृषकों से धान क्रय करने को सुनिश्चित करायें, जो भी शिथिलता बरतें उस केन्द्र प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई भी करायें. इसके साथ उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुये कहा कि विकास कार्यों का जो भी लक्ष्य जिस विभाग को निर्धारित किया गया है, उसे समय रहते पूरा करें. अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.