देवरिया: जनपद में सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिलाधिकारी अमित किशोर व पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने शहर के प्रमुख मार्गों में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान उन्होंने स्पीकर के माध्यम से लोगों से घरों में रहने की अपील की.
दरअसल, कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव व लॉकडाउन का पालन कराने के लिए नगर में डीएम व एसपी ने तमाम पुलिसकर्मियों के साथ फ्लैग मार्च किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने नगरवासियों से अपील की कि जनपद में धारा-144 लागू है. आवश्यक कार्य के लिए ही अपने घरों से बाहर निकलें व कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल अपने घर वापस चले जाएं.
उन्होंने कहा कि कहीं पर भी भीड़ न लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें. अपने घर पर ही रहकर विशेषकर छोटे बच्चों, किशोर एवं वरिष्ठ नागरिक गण व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें. बार-बार अपने हाथों को साबुन से धुलते रहें. घर से जब भी बाहर निकलें मास्क पहनकर निकलें.
इस फ्लैग मार्च में अपर जिला मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर व लगभग 200 आरक्षी/मुख्य आरक्षी/उप निरीक्षक ने प्रतिभाग किया. इसके अतिरिक्त जनपद के क्षेत्राधिकारीगण की ओर से अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत फ्लैग मार्च किया गया.