देवरिया : इस दौरान मंच से जनता को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा शून्य से शिखर तक कार्यकर्ताओं को पहुंचाने का कार्य करती है. ऐसा ही आगामी राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से जाने वाले सभी कार्यकर्ता का नाम शामिल है. भाजपा सर्व समाज का उत्थान कर उनका सम्मान करती है. मेरी पार्टी से बड़ा देश है और उसके बाद दल और व्यक्ति होता है. यही वजह है कि आज अपने देश के सामने चीन और पाकिस्तान घुटने टेक दिए हैं.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभा को सम्बोधित करते हुए सपा, बसपा व कांग्रेस को विकास विरोधी बताते हुए तिकड़मी बताया. उन्होंने सपा, बसपा के 15 सालों के शासन की तुलना भाजपा के तीन साल की सरकार से की. उन्होंने कहा कि इन दोनों सरकारों ने चीनी मिलों पर ताले लगवा कर बेच दिया. अब भाजपा एक-एक कर चीनी मिलों को चालू कर रही है. आने वाले दिनों में देवरिया की बंद चीनी मिलें भी चालू होंगी. मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी के 6 साल का कार्यकाल कांग्रेस के 60 साल पर भारी हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने समाज के सभी तबकों के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछड़ों व दलितों के लिए सर्वाधिक काम किया है. इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा को पिछड़ों व दलितों का दुश्मन कहा. उन्होंने कहा कि गरीबी को जड़ से मिटाने की नीति पर भाजपा काम कर रही है. केंद्र और प्रदेश सरकार ने इस दिशा में महत्वपूर्ण काम किए हैं. इस क्रम में भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं को भी गिनाया.
'जम्मू कश्मीर में कोई भी खरीद सकता है जमीन'
सभा को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर में कोई भी जमीन खरीद सकता है. केंद्र सरकार की दृढ़ नीतियों के चलते ऐसा हो सका. यदि धारा 370 नहीं हटी होती तो यह कभी संभव नहीं था. इस क्रम में राम मंदिर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देवरहवा बाबा की प्रेरणा से आज मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.