ETV Bharat / state

अखिलेश पर बरसे डिप्टी सीएम, कहा-25 साल तक नहीं आने वाली है सपा की सरकार - भाटपाररानी क्षेत्र

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें 2022 में जनता जवाब देगी. अब प्रदेश में सपा की सरकार 25 साल तक नहीं आने वाली है.

deputy cm keshav prasad maurya
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 11:03 PM IST

देवरिया : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को भाटपाररानी क्षेत्र के बंगराबाजार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भागवत भगत खजड़ी वाले की जयंती के अवसर पर आयोजित किसान मेले में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस कोरोना वैक्सीन का विपक्ष विरोध कर रहा है, उस वैक्सीन की विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO प्रशंसा कर रहा है, लेेकिन कुछ लोग देश के स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का अपमान करने का काम कर रहे हैं.

deputy cm keshav prasad maurya
डिप्टी सीएम.

'विकास के पथ पर अग्रसर है यूपी'
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार के नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है. इसका सारा श्रेय जनता को जाता है. उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, महिलाएं सुरक्षित हैं. केंद्र में 60 साल के विपक्ष के शासन पर नरेंद्र मोदी के छह साल और प्रदेश में 15 साल के सपा-बसपा के राज पर योगी आदित्यनाथ की सरकार के चार साल भारी हैं.

'जनता तक पहुंचते थे 15 रुपये'

डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार में विकास के 100 रुपये में जनता तक केवल 15 रुपये ही पहुंचता था, लेकिन अब यह मुमकिन नहीं है. पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुआ है. कोरोना संकट में भी सरकार ने जनता के हित में ऐतिहासिक कार्य किए हैं. सबको दवा और खाद्य सामग्री उपलब्ध हुआ है. कोरोना मुक्ति के लिए देश के वैज्ञानिकों ने स्वदेशी वैक्सीन तैयार किया है. यह सब कार्य केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने किया है.

deputy cm keshav prasad maurya
डिप्टी सीएम.

जनता देगी अखिलेश को जवाब

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हमला बोलते हुये कहा कि सपा के अखिलेश यादव जी कहते हैं कि वैक्सीन भाजपा की है. मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि 2022 में जनता उनको जवाब देगी. वे 25 साल तक यूपी की सत्ता में आने वाले नहीं हैं.

देवरिया : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को भाटपाररानी क्षेत्र के बंगराबाजार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भागवत भगत खजड़ी वाले की जयंती के अवसर पर आयोजित किसान मेले में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस कोरोना वैक्सीन का विपक्ष विरोध कर रहा है, उस वैक्सीन की विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO प्रशंसा कर रहा है, लेेकिन कुछ लोग देश के स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का अपमान करने का काम कर रहे हैं.

deputy cm keshav prasad maurya
डिप्टी सीएम.

'विकास के पथ पर अग्रसर है यूपी'
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार के नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है. इसका सारा श्रेय जनता को जाता है. उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, महिलाएं सुरक्षित हैं. केंद्र में 60 साल के विपक्ष के शासन पर नरेंद्र मोदी के छह साल और प्रदेश में 15 साल के सपा-बसपा के राज पर योगी आदित्यनाथ की सरकार के चार साल भारी हैं.

'जनता तक पहुंचते थे 15 रुपये'

डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार में विकास के 100 रुपये में जनता तक केवल 15 रुपये ही पहुंचता था, लेकिन अब यह मुमकिन नहीं है. पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुआ है. कोरोना संकट में भी सरकार ने जनता के हित में ऐतिहासिक कार्य किए हैं. सबको दवा और खाद्य सामग्री उपलब्ध हुआ है. कोरोना मुक्ति के लिए देश के वैज्ञानिकों ने स्वदेशी वैक्सीन तैयार किया है. यह सब कार्य केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने किया है.

deputy cm keshav prasad maurya
डिप्टी सीएम.

जनता देगी अखिलेश को जवाब

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हमला बोलते हुये कहा कि सपा के अखिलेश यादव जी कहते हैं कि वैक्सीन भाजपा की है. मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि 2022 में जनता उनको जवाब देगी. वे 25 साल तक यूपी की सत्ता में आने वाले नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.