ETV Bharat / state

ताउते तूफान में फंसकर देवरिया के युवक की मौत - deoria man died storm

चक्रवाती तूफान ताउते में फंसकर देवरिया के एक युवक की मौत हो गई. वह अपने भाई के साथ मुंबई के मैथ्यू शिप कंपनी में नौकरी करते थे. 17 मई को युवकी की शिप समुद्र में डूब गई थी.

author img

By

Published : May 22, 2021, 12:49 AM IST

देवरिया: जिले के मोहरा गांव के युवक की ताउते तूफान में फंसकर मौत हो गई. वह मुम्बई में शिप पर काम करता था. इसकी जानकारी मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया.

जानें पूरा मामला

चक्रवाती तूफान ताउते में फंसकर जिले के एक युवक की मौत हो गई. मदनपुर थाना क्षेत्र के मोहरा गांव निवासी उपेंद्र सिंह अपने भाई के साथ मुंबई के मैथ्यू शिप कंपनी में नौकरी करते थे. 17 मई को उपेंद्र का जलयान विदेश जाते समय चक्रवर्ती तूफान ताउते में फंस कर डूब गया था, जिसमें उपेंद्र समेत अन्य कर्मचारी लापता हो गए थे. बृहस्पतिवार की शाम को उपेंद्र का शव बरामद हुआ. कंपनी के अधिकारियों ने इस बात की सूचना उपेंद्र के परिजनों को दी.

मैथ्यू शिप कंपनी में काम करते थे. उपेंद्र मोहरा गांव निवासी राधेश्याम सिंह के दो बेटे उपेंद्र सिंह और सतेंद्र सिंह पिछले लगभग पांच वर्षों से मुंबई के मैथ्यू शिप कंपनी में काम करते थे. कंपनी की तरफ से विदेश जा रहे ओएनजीसी के बार्ज P305 नौका पर अन्य कर्मचारियों के साथ उपेंद्र भी सवार थे. 17 मई की शाम को कंपनी के किसी कर्मचारी ने उपेंद्र के घर पर फोन से नौका समुद्र में डूबने और उपेंद्र के लापता होने की जानकारी दी.

बताया जाता है कि नौका पर उपेंद्र उनके भाई सत्येंद्र समेत 261 लोग सवार थे, जिसमें सत्येंद्र समेत 188 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया. बाकी लोगों की तलाश की जा रही थी. गुरुवार की शाम तक उपेंद्र समेत 37 लोगों के शव समुद्र में से बरामद किए गए.

घर में मचा कोहराम

मृतक के चचेरे भाई राम प्रताप सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को कंपनी के अधिकारियों ने इस बात की सूचना दी, तो घर में कोहराम मच गया. बेटे की मौत की खबर पाकर बुजुर्ग पिता राधेश्याम सिंह और माता पर मानो बज्र टूट पड़ा है. पत्नी बेबी सिंह बदहवास हो गई हैं. पुत्रियां परी, पीहू और पुत्र बाबू सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है.

पढ़ें - इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

देवरिया: जिले के मोहरा गांव के युवक की ताउते तूफान में फंसकर मौत हो गई. वह मुम्बई में शिप पर काम करता था. इसकी जानकारी मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया.

जानें पूरा मामला

चक्रवाती तूफान ताउते में फंसकर जिले के एक युवक की मौत हो गई. मदनपुर थाना क्षेत्र के मोहरा गांव निवासी उपेंद्र सिंह अपने भाई के साथ मुंबई के मैथ्यू शिप कंपनी में नौकरी करते थे. 17 मई को उपेंद्र का जलयान विदेश जाते समय चक्रवर्ती तूफान ताउते में फंस कर डूब गया था, जिसमें उपेंद्र समेत अन्य कर्मचारी लापता हो गए थे. बृहस्पतिवार की शाम को उपेंद्र का शव बरामद हुआ. कंपनी के अधिकारियों ने इस बात की सूचना उपेंद्र के परिजनों को दी.

मैथ्यू शिप कंपनी में काम करते थे. उपेंद्र मोहरा गांव निवासी राधेश्याम सिंह के दो बेटे उपेंद्र सिंह और सतेंद्र सिंह पिछले लगभग पांच वर्षों से मुंबई के मैथ्यू शिप कंपनी में काम करते थे. कंपनी की तरफ से विदेश जा रहे ओएनजीसी के बार्ज P305 नौका पर अन्य कर्मचारियों के साथ उपेंद्र भी सवार थे. 17 मई की शाम को कंपनी के किसी कर्मचारी ने उपेंद्र के घर पर फोन से नौका समुद्र में डूबने और उपेंद्र के लापता होने की जानकारी दी.

बताया जाता है कि नौका पर उपेंद्र उनके भाई सत्येंद्र समेत 261 लोग सवार थे, जिसमें सत्येंद्र समेत 188 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया. बाकी लोगों की तलाश की जा रही थी. गुरुवार की शाम तक उपेंद्र समेत 37 लोगों के शव समुद्र में से बरामद किए गए.

घर में मचा कोहराम

मृतक के चचेरे भाई राम प्रताप सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को कंपनी के अधिकारियों ने इस बात की सूचना दी, तो घर में कोहराम मच गया. बेटे की मौत की खबर पाकर बुजुर्ग पिता राधेश्याम सिंह और माता पर मानो बज्र टूट पड़ा है. पत्नी बेबी सिंह बदहवास हो गई हैं. पुत्रियां परी, पीहू और पुत्र बाबू सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है.

पढ़ें - इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.