देवरिया: देवरिया सदर विधानसभा सीट से वर्तमान बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह का असामयिक निधन हो गया. शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए जिलाधिकारी अमित किशोर और पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र उनके पैतृक गांव देवगांव पहुंचे. उन्होंने सिंह के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया.
बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह तहसील जनपद देवरिया स्थित ग्राम देवगांव के मूल निवासी थे. उनका जन्म सात जुलाई 1945 को हुआ था. जन्मेजय सिंह साल 2000 में विधानसभा उपचुनाव के जरिए पहली बार बसपा से विधायक चुने गए थे. उसके बाद साल 2002 में हुए आम चुनाव में वो सपा के शाकिर अली से हार गए. उन्होंने साल 2007 में भाजपा का दामन थाम लिया. इसके बाद उत्तर प्रदेश की 16वीं और 17वीं विधान सभा के सदस्य रहे.
जन्मेजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के तौर पर देवरिया निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. साल 2012 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार प्रमोद सिंह को 23,295 मतों के अंतर से हराया था. वहीं साल 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जे. पी. जायसवाल को 46,236 मतों के अंतर से हराया था.