देवरिया : जिले के रुदपुर कोतवाली के रामलखन चौराहे पर अंबरीश शुक्ला की मिठाई की दुकान है. आरोप है कि राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद, अंबरीश शुक्ला और इनके परिजनों को प्रताड़ित करते हैं. इसको लेकर पूर्व में कई बार विवाद हो चुका है.
राज्यमंत्री के भतीजे ने दर्ज कराया केस
अब राज्यमंत्री के भतीजे ने अंबरीश और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इससे नाराज पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह उर्फ खोखा सिंह ने अंबरीश शुक्ला की पत्नी गुड़िया देवी की ओर से राज्यमंत्री के बेटे और परिजनों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे. जब कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी करने लगी तो पूर्व विधायक नाराज होकर कोतवाली गेट पर धरने पर बैठ गए. वह अपने समर्थकों के साथ शाम के 6 बजे तक कोतवाली के बाहर धरने पर बैठे रहे. इसकी जानकारी होते ही सपा नेताओं की भीड़ जुट गई.
पूर्व विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामला बढ़ता देख तीन थानों की पुलिस और एक ट्रक पीएसी के जवान पहुंच गए. मौके पर पहुंचे एसडीएम संजीव कुमार उपाध्याय ने पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह से धरना समाप्त करने के लिए कहा. पूर्व विधायक से एसपी डॉ. श्रीपति मिश्रा की बात भी इंस्पेक्टर ने मोबाइल पर कराई. लेकिन, पूर्व विधायक राज्य मंत्री के परिजनों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे. सीओ अम्बिका प्रसाद ने बताया कि पूर्व विधायक समेत इनके समर्थकों पर शांति भंग की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें - शादी की खुशियां मातम में बदली, पंडाल मे करंट उतरने से तीन लोगों की मौत