ETV Bharat / state

स्वच्छता का रखें ध्यान, शौचालय का करें इस्तेमाल : सीडीओ

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 1:11 AM IST

मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लोगों को शौचालय के प्रति प्रेरित करने के निर्देश दिए.

deoria cdo held meeting with officials
मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन.

देवरिया : मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन ने शनिवार को विकास भवन के गांधी सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लोग स्वच्छता पर ध्यान दें. साथ ही लोगों को शौचालय के प्रति प्रेरित करें.

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन ने खुले में शौच के प्रति जन जागरूकता लाए जाने पर बल देते हुए कहा कि गांवों में स्वेच्छाग्रहियों एवं ग्राम स्तरीय कर्मियों की टीम गठित कर लोगों को प्रेरित किया जाए कि खुले में शौच कदापि न करें. उन्हे इससे होने वाले हानियों की भी जानकारी दी जाए. उन्होंने सभी से शौचालय का प्रयोग किए जाने की अपील की. इसके लिए उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम वार स्वच्छता समन्वयकों की जिम्मेदारी तय करते हुए माइक्रो प्लान तैयार कर कर्मियों को निर्देशित करने हेतु कहा. उन्होंने प्रचार सामग्रियों यथा-स्टीकर आदि भी जनजागरूकता के लिये तैयार कर उसे लगवाए जाने को भी कहा. ताकि लोग जागरूक हों.

मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों को और प्रभावी तरीके से क्रियान्वित कराए जाने के निर्देश के साथ कहा कि गरीब कल्याण योजनान्तर्गत जनपद में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों का निर्माण कार्यो में तत्परता की जरूरत है. वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश ने एजेन्डा बिन्दुओं को रखते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत 16 हजार 331 लाभार्थियों के व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण हेतु 19 करोड़ 59 लाख 72 हजार रुपये की धनराशि ग्राम पंचायतों के ग्राम निधि-6 खाते में अन्तरित की गई है.

इस बैठक में सीएमओ डॉ. आलोक पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, बीएसए सन्तोष राय, कृपा शंकर उपाध्याय, राजेश मणि, शिवम मिश्रा सहित अन्य संबंधित अन्य कर्मी गण आदि उपस्थित रहे.

देवरिया : मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन ने शनिवार को विकास भवन के गांधी सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लोग स्वच्छता पर ध्यान दें. साथ ही लोगों को शौचालय के प्रति प्रेरित करें.

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन ने खुले में शौच के प्रति जन जागरूकता लाए जाने पर बल देते हुए कहा कि गांवों में स्वेच्छाग्रहियों एवं ग्राम स्तरीय कर्मियों की टीम गठित कर लोगों को प्रेरित किया जाए कि खुले में शौच कदापि न करें. उन्हे इससे होने वाले हानियों की भी जानकारी दी जाए. उन्होंने सभी से शौचालय का प्रयोग किए जाने की अपील की. इसके लिए उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम वार स्वच्छता समन्वयकों की जिम्मेदारी तय करते हुए माइक्रो प्लान तैयार कर कर्मियों को निर्देशित करने हेतु कहा. उन्होंने प्रचार सामग्रियों यथा-स्टीकर आदि भी जनजागरूकता के लिये तैयार कर उसे लगवाए जाने को भी कहा. ताकि लोग जागरूक हों.

मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों को और प्रभावी तरीके से क्रियान्वित कराए जाने के निर्देश के साथ कहा कि गरीब कल्याण योजनान्तर्गत जनपद में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों का निर्माण कार्यो में तत्परता की जरूरत है. वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश ने एजेन्डा बिन्दुओं को रखते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत 16 हजार 331 लाभार्थियों के व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण हेतु 19 करोड़ 59 लाख 72 हजार रुपये की धनराशि ग्राम पंचायतों के ग्राम निधि-6 खाते में अन्तरित की गई है.

इस बैठक में सीएमओ डॉ. आलोक पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, बीएसए सन्तोष राय, कृपा शंकर उपाध्याय, राजेश मणि, शिवम मिश्रा सहित अन्य संबंधित अन्य कर्मी गण आदि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.